12 घंटे लेट फिर डायवर्ट, परेशान यात्रियों ने रनवे पर ही खाया खाना, INDIGO ने कहा- असुविधा के लिए खेद है
मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर बैठकर खाना खाते हुए कुछ यात्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री गोवा से दिल्ली जा रहे थे. फ्लाइट इंडिगो की थी. 12 घंटे की देरी के बाद इस फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. इसके बाद कुछ यात्री रनवे पर ही आराम करने लगे तो कुछ यात्री वहीं बैठकर खाना खाने लगे.
दरअसल, यह घटना 14 जनवरी की है. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E2195 रविवार को गोवा से दिल्ली जाने वाली थी लेकिन इस विमान को लो विजिबिलिटी के चलते 12 घंटे की देरी के बाद मुंबई की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो ने बयान जारी कर इस घटना के लिए माफी मांगी है. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया.
@HardeepSPuri @JM_Scindia @PMOIndia @ABPNews @republic @aajtak @IndiGo6E Flight number 6E
2195 from goa to Delhi has been delayed for 20 hrs and now they have landed at Mumbai Airport instead of Delhi. Totally unsafe for women traveller’s nocourtesy in indigo staff. pic.twitter.com/3uWiIQ1yjO— Anchit Syal (@AnchitSyal) January 14, 2024
इंडिगो ने मांगी माफी, कहा- असुविधा के लिए खेद है
प्रवक्ता ने कहा कि हमने यात्रियों को इसके बारे में जानकारी दी थी. इंडिगो ने मांगी मांगते हुए कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. बता दें कि पिछले दो-तीन से खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के चलते कई उड़ानें देरी से चल रही है. कुछ को रद्द कर दिया गया तो वहीं कुछ को डायवर्ट कर दिया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री ने पायलट को मारा थप्पड़
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी की घोषणा पर एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया. हालांकि, घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. इंगिडो की यह फ्लाइट (6E2175) 10 घंटे की देरी के बाद दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. जिस यात्री ने पायलट को थप्पड़ मारा उसका नाम साहिल कटारिया है.
कटारिया ने कहा कि फ्लाइट में काफी देर से बैठे हैं और अगर फ्लाइट को उड़ान नहीं भरनी तो उतार देना चाहिए. इस घटना को लेकर इंडिगो ने कहा है कि पायलट पर हमला करने वाले यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किया जाएगा.