12 Smartphone ब्रांड ने 10 साल में ली भारत से विदा, लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल
पिछले कुछ साल में भारत एक बड़ा स्मार्टफोन हब बनकर उभरा है। यही वजह है कि दुनिया के सभी स्मार्टफोन ब्रांड भारत का रुख कर रहे हैं। साथ ही मेक इन इंडिया मुहिम से जुड़ रहे हैं, लेकिन जैसा आपको मालूम है कि भारत एक बजट स्मार्टफोन वाला देश है। ऐसे करीब 12 स्मार्टफोन ब्रांड रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में भारत से विदा ले ली है। इसमें कई पॉपुलर नाम शामिल है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट
Meizu
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Meizu ने भारत में अपना स्मार्टफोन कारोबार बंद कर दिया है। कंपनी नवंबर 2023 में लॉन्च हुई थी। इसका आखिरी लॉन्च स्मार्टफोन Meizu 21 था। Meizu के कुछ स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हुए थे, जिनकी कीमत कम थी, लेकिन ब्रांड भारत में कारोबार को अच्छी तरह से चला नहीं सका और उसे अपना भारत कारोबार बंद करना पड़ा।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स
अप्रैल 2021 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने मोबाइल बिजनेस को ऑफिशियल तौर पर भारत में बंद कर दिया था। एलजी के स्मार्टफोन दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। लेकिन भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुछ खास नहीं कर पाया। हालांकि सोनी अपने यूजर्स के लिए कुछ समय के लिए सर्विस और सॉफ्टवेयर अपडेट देगी।