125 यूनिट फ्री बिजली,रांची में नया मेडिकल कॉलेज, जानें झारखंड बजट की अहम बातें

झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार ने 2024-25 का बजट सदन में पेश कर दिया है. मंगलवार को प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट राज्य की जनता के लिए तैयार किया है.

पिछली बार के बजट से इस बार के बजट में करीब 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में 5 वीं बार बजट पेश किया है. इस बार के बजट में गांव किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र के साथ-साथ सड़क निर्माण पर भी सरकर ने जोर दिया है.

1. झारखंड में अब अब किसानों को 2 लाख रुपया तक की ऋण माफी का लाभ मिलेगा. पहले ये आंकड़ा 50 हजार तक का था. इसके तहत साढ़े 4 लाख किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ मिला था.

2. अब झारखंड के गरीब परिवारों को चावल-दाल के साथ सोयाबीन बड़ी भी मिलेगा.

3. पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना और पटमदा लिफ्ट सिंचाई योजना की स्वीकृति दी गई है.

4. पलामू पाइप लाइन सिंचाई योजना के लिए 4 सौ 56 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

5. राज्य में 2 हजार 5 सौ आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण होना है.

6. 1 हजार 500 रुपया का मातृ किट को 6 लाख लाभार्थियों के बीच वितरण का लक्ष्य. इस किट में मच्छरदानी, जच्चा एवं बच्चा के लिए पोशाक, तेल, साबुन, बाल्टी-मग पर 90 करोड़ रुपए का प्रावधान

7. राज्य में 19 महाविद्यालय जिसमें 15 डिग्री और 4 महिला महाविद्यालय शामिल हैं, खोलने का लक्ष्य है.

8. 21 जिलों में चलंत ग्राम क्लीनिक का संचालन किया जाएगा.

9. रिम्स का सुदृढ़ीकरण एवं रिनपास के कैंपस में एक मेडिको सिटी की स्थापना

10. राजधानी रांची में एक और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी.

11. ST छात्रों के लिए बहुमंजिला मॉडल छात्रावास बनाने का लक्ष्य

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *