127 रन ठोकने के बावजूद टीम इंडिया ने किया था बाहर, अब 22 साल के खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जड़ा शतक
वो बल्लेबाज जिसे टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है. वो बल्लेबाज जिसकी क्लास और टेंपरामेंट के बड़े-बड़े खिलाड़ी दीवाने हैं अब उसी बल्लेबाज ने इंग्लैंड में अपनी धूम मचा दी है. बात हो रही है साई सुदर्शन की जिन्होंने नॉटिंघमशर के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ी. सर्रे के लिए खेलते हुए 22 साल के इस बल्लेबाज ने 105 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 178 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी लगाई. सुदर्शन की इस पारी के दम पर सर्रे ने पहली पारी में 525 रनों का स्कोर खड़ा किया.
साई सुदर्शन का शतक
साई सुदर्शन ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये महज चौथा शतक है. साई सुदर्शन का ये काउंटी क्रिकेट में पहला मैच था और आते ही उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया. साई सुदर्शन ने गजब अंदाज में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. हालांकि शतक लगाने के बाद वो आउट हो गए. साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर अभी शुरू ही हुआ है और उन्होंने इसके चमकदार होने के पूरे संकेत दे दिए हैं.
A brilliant moment for Sai Sudharsan!
| #SurreyCricket pic.twitter.com/76IvDxViih
— Surrey Cricket (@surreycricket) August 30, 2024
टीम इंडिया से हैं बाहर
साई सुदर्शन को टीम इंडिया से खेलने का मौका भी मिल चुका है. साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिला था. साई सुदर्शन ने 3 मैचों में से 2 में अर्धशतक लगाया था. उनके बल्ले से 63.50 की औसत से 127 रन निकले. हालांकि इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्हें मौका ही नहीं मिला. अब साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जल्द दलीप ट्रॉफी में खेलता नजर आएगा. साई सुदर्शन टीम सी स्क्वाड में हैं जिसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं.