12th Fail: डॉक्टर की नौकरी छोड़ IRS बनी थी श्रद्धा जोशी, अस्पताल में किया था काम
12th फेल मूवी आज छोटे बच्चों से लेकर बड़ों की जुबान पर छाया हुआ है. आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी के ऊपर यह फिल्म बनाई गई है .आईपीएस मनोज शर्मा जहां चंबल के छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं तो वहीं श्रद्धा जोशी का पैतृक निवास अल्मोड़ा जिले के सरकार की अली में है.
श्रद्धा जोशी अल्मोड़ा की रहने वाली है उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई अल्मोड़ा से की है. श्रद्धा बचपन से ही पढ़ाई में एक होनहार छात्रा थी. श्रद्धा जोशी ने साल 1994 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. गौरतलब है कि उस समय उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश का हिस्सा था उस दौरान श्रद्धा जोशी ने प्रदेश में 13वीं रैंक हासिल की थी.
श्रद्धा जोशी के माता-पिता चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बने. इसके लिए श्रद्धा आगे की पढ़ाई करने के लिए गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार चली गई इसके बाद उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी से बैचलर की पढ़ाई पूरी की.
मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रद्धा जोशी ने एक अस्पताल में काम भी किया. लेकिन श्रद्धा जोशी का मन इस नौकरी में ज्यादा दिन लगा नहीं और वह यूपीएससी की भी तैयारी तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गई जहां पर उनकी मुलाकात मनोज शर्मा से हुई जहां से दोनों का सफर शुरू हुआ.
12th फेल मूवी में श्रद्धा जोशी के घर को मसूरी दिखाया गया है, परंतु वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है. पहाड़ों में रेल, सड़क और हवाई सेवा बेहतर नहीं होने के कारण शूटिंग यहां नहीं हो पाई जिस वजह से शूटिंग मसूरी में करनी पड़ी.