13 ओवर के मैच में निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में उड़ाया गर्दा, 17 महीनों में 8वीं बार वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका दिखाया ऐसा दिन
वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका 3 T20 की सीरीज तो 0-2 से पिछड़ने के बाद ही हार चुकी थी. अब तीसरा T20 हारने के बाद उसका क्लीन स्वीप भी हो गया है. दोनों टीमों के बीच तीसरे T20 का आगाज बारिश के साथ हुआ. बारिश के चलते मैच 70 मिनट देर से शुरू हुआ तो ओवर में कटौती भी देखने मिली. 20 ओवर का मैच घटाकर 13-13 ओवर का कर दिया गया. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए उन 13 ओवरों में 4 विकेट पर 108 रन बनाए. जवाब में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन बल्ले से जैसे बरसे, वैसे बादल भी नहीं बरसे थे. नतीजा, 13 ओवर के मैच को वेस्टइंडीज ने 22 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीत लिया.
13 गेंदों में निकोलस पूरन का आया तूफान, मैच उड़ा ले गया!
तूफानी बल्लेबाजी और अपनी सिक्स हिटिंग स्किल्स के लिए दुनिया भर में मशहूर निकोलस पूरन ने 13 ओवर के मैच में सिर्फ 13 गेंदों में गर्दा उड़ाया. उन 13 गेंदों में पूरन ने मैच का टेंपो सेट कर दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज को हरा पाना साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल हो गया. अब वो कहावत तो है ही कि खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है. वही, इस मैच में भी दिखा. निकोलस पूरन को बरसते देखा तो भला शे होप और शिमरोन हेटमायर क्यों पीछे रहते. उन्होंने भी रनों का फायर शुरू कर दिया.
निकोलस पूरन आउट हुए पर अपना काम करने के बाद
109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को पहला झटका सिर्फ 2 रन पर लग गया था. लेकिन, वो शायद मार्करम की टीम के लिए मैच में पहली और आखिरी खुशी थी. क्योंकि, उसके बाद खुशियां लूटने का काम शे होप और निकोलस पूरन ने किया, जिनके बीच दूसरे विकेट लिए 58 रन की साझेदारी हुई. ये जोड़ी तब टूटी जब निकोलस पूरन आउट हुए. लेकिन अपना काम करने के बाद.
13 गेंदों में निकोलस पूरन ने कितने छक्के मारे?
बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 में सिर्फ 13 गेंदों का सामना करते हुए 269.23 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए. पूरन की इस विस्फोटक पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. इस दमदार पारी से पूरन ने जो मैच बनाया उसे शे होप और हेटमायर ने अपनी नाबाद और तेज तर्रार पारी से अंजाम तक पहुंचाया.
होप और हेटमायर ने भी किया बल्ले से फायर
शे होप ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 24 गेंदों पर 175 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. वहीं शिमरोन हेटमायर ने 182.35 की स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर नाबाद 31 रन कूटे. अपने लठैत बल्लेबाजों के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरा T20 8 विकेट से जीता और इसी के साथ T20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.
17 महीनों में 8वीं बार साउथ अफ्रीका ने देखा ऐसा दिन
बीते 17 महीनों में खेले 10 T20 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की साउथ अफ्रीका पर दर्ज की हुई ये 8वीं जीत है. दोनों टीमों के बीच इस सिलसिले की शुरुआत मार्च 2023 से हुई थी. इसके अलावा 3 T20 की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज का ये लगातार दूसरा क्लीन स्वीप है.