आ गया 13 दिन चलने वाला Samsung Galaxy Fit 3, इसमें बड़ा एमोलेड डिस्प्ले भी
Samsung ने अपने नए फिटनेस ट्रैकर के तौर पर Samsung Galaxy Fit 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 2020 में आई सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। सैमसंग के नए फिटनेस ट्रैकर में एक बड़ा डिस्प्ले और एक बड़ी बैटरी है।
कंपनी का कहना है कि इसमें 13 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
चलिए एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy Fit 3 की खासियत पर:
फुल चार्ज में 13 दिनों की बैटरी लाइफ
गैलेक्सी फिट 3 में 1.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसे गैलेक्सी वियरेबल ऐप के माध्यम से उपलब्ध 100 से ज्यादा वॉचफेस के माध्यम से कस्टमाइज किया जा सकता है।
हालांकि सैमसंग ने डिवाइस की बैटरी साइज का खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना जरूर बताया है कि फुल चार्ज होने पर यह नॉर्मल यूज में 13 दिनों तक चल सकती है। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, फिट 3 के 208 एमएएच बैटरी से लैस होने की बात कही गई थी। बता दें कि पुराने मॉडल यानी गैलेक्सी फिट 2 में 1.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 159 एमएएच की बैटरी थी।
फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स की भरमार
गैलेक्सी फिट 3 हार्ट रेट, नींद, तनाव के स्तर और व्यायाम को ट्रैक कर सकता है। ट्रैक किए गए डेटा को सैमसंग हेल्थ ऐप के जरिए पेयर्ड फोन पर देखा जा सकता है। ध्यान रहें कि इसमें जीपीएस कनेक्टिविटी नहीं है। हालांकि, यह एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर से लैस है।