134 रन और 7 विकेट… पाकिस्तान के इमाद वसीम ने CPL में बल्ले और गेंद से जमाया रंग, लगातार दूसरा मैच जीती ये टीम

पाकिस्तान की टीम का हाल भले ही ताजा-ताजा खत्म हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहाल रहा हो. लेकिन, उसके बाएं हाथ के ऑलराउंडर इमाद वसीम, बल्ले और गेंद दोनों से CPL में रंग जमाते दिख रहे हैं. 8 सितंबर को खेले मुकाबले में तो वो अपनी टीम एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की लगातार दूसरी जीत की वजह बने हैं. इस मैच में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इमाद वसीम के प्रदर्शन के दम पर एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस ने अपने विरोधी सेंट किट्स को 2 विकेट से हराया.
इमाद वसीम ने टाला सबसे बड़ा खतरा
मुकाबले में सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए. सेंट किट्स का ये स्कोर और बड़ा होता, जिससे एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती थीं, अगर इमाद वसीम ने मिकाइल लुइस की विस्फोटक बैटिंग पर ब्रेक ना लगाया होता. 175 की स्ट्राइक रेट से 7 छक्कों के साथ मिकाइल लुइस ने सिर्फ 36 गेंदों पर 63 रन जड़े. इसी पारी का नतीजा है कि सेंट किंट्स की टीम 153 रन तक पहुंच सकी. मिकाइल लुइस के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज 25 रन की दहलीज भी नहीं लांघ सका.
आखिर तक नाबाद रहे इमाद वसीम, टीम को जीत दिलाकर लौटे
अब एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के सामने 154 रन का लङ्य था, जिसे उसने 8 विकेट खोकर 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. यानी, 2 गेंद पहले ही 2 विकेट से एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस ने मैच को अपनी झोली में कर लिया. इमाद वसीम क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. वो 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. CPL 2024 में पहले 4 मैच हारने के बाद एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की ये लगातार दूसरी जीत है.
CPL 2024 में ऑलराउंड प्रदर्शन: 134 रन, 7 विकेट
इमाद वसीम ऑलराउंडर की भूमिका में अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं. वो बल्ले से अपनी टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने पहले 6 मैचों में 147.25 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 14 चौके के साथ 134 रन बनाए हैं. वहीं गेंद से वो अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में एक हैं. गेंद से इमाद वसीम पहले 6 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *