एक मिनट में 139 करोड़, प्रति घंटा 8300 करोड़ का मुनाफा, ऐसा भागा ये शेयर
बीता शुक्रवार शेयर बाजार और आईटी कंपनियों के निवेशकों के लिए बेहद खास रहा. क्योंकि टेक्नोलॉजी शेयरों में आई जबरदस्त तेजी के चलते निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया.
दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे कारोबारी सत्र के दौरान इंफोसिस के निवेशकों को हर मिनट में 1 अरब 39 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ.
किसी भी आम निवेशक को यह आंकड़ा हैरान कर सकता है लेकिन यह सच है. इंफोसिस के शेयर में तेजी की वजह से एक ही दिन में कंपनी का मार्केट कैप 50,000 करोड़ से ज्यादा बढ़ गया. आइये आपको बताते हैं कि निवेशकों को मिनट दर मिनट और हर घंटे कैसे बंपर मुनाफा हुआ.
इंफोसिस के शेयर में क्यों आई इतनी बड़ी तेजी
इंफोसिस के शेयरों में तेजी की वजह बनी कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे. दरअसल वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.3% घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा. लेकिन. इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को संशोधित कर 1-2.5 प्रतिशत से 1.5-2 प्रतिशत कर दिया. इसके अलावा कंपनी ने बेंगलुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सर्विस प्रोवाइडटर इनसेमी का करीब 280 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.