14 साल से बॉलीवुड में हैं श्रद्धा कपूर, फिर आज तक शाहरुख-सलमान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ क्यों नहीं किया काम?
श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में फिल्म ‘तीन पत्ती’ से अपना करियर शुरू किया था. हालांकि, उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी. उसके बाद वो ‘लव का दी एंड’ पिक्चर में दिखी थीं. ये फिल्म भी नहीं चल पाई थी. उसके बाद साल 2013 में आई ‘आशिकी 2’ ने उन्हें लोगों की नजरों में ला दिया. उन्हें डेब्यू किए 14 साल का समय हो चुका है.
अपने अब तक के करियर में उन्होंने आदित्य रॉय कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ में वो राजकुमार राव के साथ नजर आई हैं. हालांकि, इतने लंबे करियर में उन्हें अब तक शाहरुख, सलमान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर्स के साथ किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है.
इन एक्ट्रेसेस से क्यों अलग श्रद्धा?
कभी न कभी आपके मन ये सवाल जरूर आया होगा कि उनके समय कि बाकी एक्ट्रेसेस बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं, या कर रही हैं. जैसे- आलिया ने ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर किया था. उनकी ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में अजय देवगन ने कैमियो किया था. तापसी पन्नू शाहरुख के साथ ‘डंकी’ में दिख चुकी हैं. वहीं अक्षय के साथ हाल ही में उनकी ‘खेल खेल में’ रिलीज हुई है. रश्मिका मंदाना अगले साल ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ दिखने वाली हैं. तो फिर श्रद्धा के साथ ऐसा क्यों है, वो क्यों इन बड़े एक्ट्रेसेस के साथ फिल्में नहीं करती हैं. इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद ही दिया है.
श्रद्धा कपूर ने बताई काम न करने की वजह
हाल ही में ‘स्त्री 2’ के प्रमोशन के दौरान जब शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में श्रद्धा से इसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “पता है, क्योंकि मतलब, एक एक्टर के तौर पर आप ये नहीं चूज करते हैं कि अच्छा मुझे इसके साथ काम करना है. आप ये चूज करते हो कि आपको किस फिल्म का हिस्सा बनना है. और बतौर एक्टर आपको कौन से किरदार से खुशी मिलेगी.”
श्रद्धा ने आगे कहा, “ऐसा कोई मौका नहीं मिला है मुझे उनके साथ काम करने का. और ईमानदारी से कहूं तो पर्सनली जब आप एक फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो आप ऐसा सोच रहे होते हैं कि सबसे पहले ये फिल्म मेरे लिए एक्टर के तौर पर क्या करने वाली है. या फिर मैं इस फिल्म को क्या दे पाऊंगी. सब कुछ मौका मिलने पर निर्भर होता है. कोई भी एक्टर ये नहीं देखता कि मैं ये फिल्म करूं, क्योंकि इस फिल्म में ये ये लोग हैं. कोई कारण ही नहीं बनता.”
अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं श्रद्धा
उन्होंने ये भी कहा, “कभी अगर आपको कोई फिल्म ऑफर होती है और उसमें अगर एक बड़े एक्टर भी हैं. और अगर आपको ऐसा लगता है कि ये किरदार मेरे लिए ठीक है या फिर मुझे इसमें ज्यादा चैलेंजेस नहीं मिलेंगे. तो आपको लगता है कि आपको शायद वो फिल्म नहीं करनी चाहिए. अगर मुझे कोई चांस मिलता है किसी भी एक्टर के साथ…तो मेरा क्लियर है कि मुझे अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना है. अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करना है. और अच्छा काम करना है. और अगर उसमें कोई वैसा एक्टर हुआ तो ठीक है.”