140 की रफ्तार, बाइक में टक्कर फिर बेशर्मी… सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रजत दलाल की पूरी कुंडली

एक नाम आज सुर्खियों में है. ये नाम है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रजत दलाल का. इसके पीछे कोई कीर्तिमान नहीं बल्कि ऐसा वायरल वीडियो है, जिसमें रजत दलाल नाम का ये शख्स अपनी कार और रफ्तार से नियम कायदे और कानून को रौंदता दिखा है. ये वीडियो कब का है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते. मगर, इसमें जो कुछ रिकॉर्ड हुआ है उसके लिए समय से ज्यादा सोच और मानसिकता मायने रखती है.
दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स एक व्यस्त सड़क पर फुल स्पीड में कार चला रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि कथित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल है. आरोप है कि रैश ड्राइविंग के दौरान रजत दलाल ने अपनी कार से एक बाइक सवार को टक्कर मारी और रुकने तक की जहमत नहीं की.
बेफ्रिक रहो, ये तो मेरा रोज का काम है
जब उसके बगल की सीट पर बैठी महिला ने उसे आराम से कार चलाने को कहा है तो जवाब मिला…बेफ्रिक रहो, ये तो मेरा रोज का काम है. वीडियो में उसकी कार की स्पीड कई बार 140 किलोमीट प्रति घंटे से भी ज्यादा देखी गई है. यानी जिस स्पीड में आम तौर पर लोग हाईवे, एक्सप्रेसवे पर गाड़ी नहीं चलाते, उस स्पीड में रजत दलाल ने एक व्यस्त सड़क पर अपनी कार चलाई और एक बाइक सवार को टक्कर भी मारी.
इस घटना के लिए फरीदाबाद पुलिस ने रजत दलाल का लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए चालान काटा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति ने डीजीपी हरियाणा को चिट्ठी लिखकर यूट्यूबर पर एक्शन की मांग की है. इस बीच रजत दलाल ने एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें सफाई से ज्यादा सवाल हैं.
प्रोफेशनल बॉडी ट्रेनर है रजत दलाल
रजत दलाल एक प्रोफेशनल बॉडी ट्रेनर है, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बॉडी बिल्डिंग वाले वीडियो पोस्ट करता है. इन वीडियोज के ज़रिए रजत ने यूट्यूब पर करीब 2 लाख 28 हजार और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख 34 हजार फॉलोअर जुटाए हैं.
रजत दलाल जैसे लोगों को लगता है कि उसके फॉलोअर गलत और अशोभनीय कामों में भी उसके साथ हैं, उसके समर्थक हैं. इनकी किसी भी हरकत को ये फॉलोअर दिल खोलकर लाइक और सब्सक्राइब करेंगे लेकिन असल में सोशल मीडिया पर रजत की इस हरकत को लेकर जो गुस्सा है, उसमें साफ संदेश है…नियम कायदों को तेज रफ्तार कार से रौंदने वाले रजत की हरकतों को ये देश कभी लाइक, सब्सक्राइब और शेयर नहीं करेगा. इस देश में कभी भी अराजकता, हिंसा और घमंड को मान्यता नहीं मिल सकती.
वायरल वीडियो में रजत ने क्या सफाई दी?
मुझे खुद को नहीं पता वो वीडियो कहां से वायरल हुआ है. कहां से आया है. क्या सीन है. अभी आस-पास का वीडियो बिल्कुल नहीं है. मैं ये उल्टी सीधी चीजें, लड़ाई-झगड़े पीछे छोड़ चुका हूं. नई दिशा देखकर आगे बढ़ रहा हूं. मुझे नहीं पता किसी की साजिश है. किसी चीज में फंसाना है या मेरे नाम से व्यूज लेने हैं, सबका पास्ट होता है. जीवन में बहुत सारी चीजें पहले ही छोड़ चुका हूं और आगे सीख रहा हूं. ना मैं किसी से क्लेश कर रहा हूं ना मैं करने वाला हूं. जो भी सच होगा वो सामने आ ही जाएगा. अगर कहीं से भी कसूरवार निकलता हूं तो तुम्हारी जूती मेरा सिर.

रजत को सीरियल ऑफेंडर क्यों कहा जा रहा है?
रजत दलाल वो इंफ्लुएंसर है जो अपनी विवादस्पद हरकतों की वजह से जेल तक जा चुका है. उसको जून 2024 में एक लड़के से मारपीट और बदसलूकी करने की वजह से गिरफ्तार भी किया गया था. आरोप था कि उसने उसकी एक तस्वीर पोस्ट करने और उस पर कुछ लिखने की वजह से 18 साल के लड़के को अगवा किया. उसे पीटने के बाद उसके मुंह पर गोबर लगाया. बाथरूम साफ करवाया. फिर अपमानजनक हरकतें की.
रिपोर्ट- टीवी9 ब्यूरो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *