142 साल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप, बेन स्टोक्स की टीम में 2 विदेशियों ने बनाया हैरतअंगेज रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इन दिनों चोट से उबर रहे हैं. स्टोक्स की गैरहाजिरी में उनकी टीमें दमदार प्रदर्शन कर रही हैं. एक तरफ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया. दूसरी ओर उनकी घरेलू टीम डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब ने तो इतिहास ही रच दिया है. इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. इस चैंपियनशिप में डरहम और लैंकाशर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में डरहम के डेविड बेडिंघम और कॉलिन एकरमैन की जोड़ी ने सबसे बड़ी पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड बना दिया. बेडिंघम और एकरमैन की जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 425 रनों की साझेदारी कर डाली, जो इस काउंटी क्लब के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है.
चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप की डिविजन-1 के इस मुकाबले के दूसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी शुरू हुई और तीसरे दिन बुधवार 11 सितंबर को दोनों ने ये रिकॉर्ड बना दिया. दोनों ने ही उस वक्त मोर्चा संभाला, जब टीम ने पहली पारी में सिर्फ 99 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से चौथे नंबर के बल्लेबाज बेडिंघम ने छठे नंबर पर उतरे एकरमैन के साथ मिलकर लंबी साझेदारी की शुरुआत की. दोनों ने दूसरे दिन ही अपने-अपने शतक पूरे कर दिए थे. बेडिंघम इस पारी में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि एकरमैन एंकर की तरह दूसरे छोर से डटे हुए थे.
बेडिंघम-एकरमैन के बीच दूसरे दिन के अंत तक ही 268 रनों की पार्टनरशिप हो गई थी, जिसे दोनों ने बुधवार को 400 रनों के पार पहुंचा दिया. इस दौरान बेडिंघम ने अपना शानदार दोहरा शतक भी जमाया, जबकि एकरमैन ने 150 का आंकड़ा पार किया. आखिरकार 524 के स्कोर पर एकरमैन के विकेट के साथ ये साझेदारी टूटी लेकिन तब तक दोनों ने 425 रन जोड़ लिए थे. 1882 में स्थापित हुए डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के 142 साल के लंबे इतिहास में ये काउंटी चैंपियनशिप में सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड भी बन गया. वहीं काउंटी क्रिकेट के इतिहास में पांचवें विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
एकरमैन दोहरे शतक से चूक गए और 186 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बेडिंघम इसके बाद भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. फिर 573 के स्कोर पर जब 9वें विकटे के लिए रूप में बेडिंघम आउट हुए तो टीम ने पारी घोषित कर दी. बेडिंघम ने 359 गेंदों में 279 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 27 चौके और 1 छक्का शामिल था. ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी है. सबसे खास बात ये है कि इंग्लैंड की काउंटी क्लब के लिए ये साझेदारी दो विदेशी बल्लेबाजों ने की. जहां बेडिंघम साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सदस्य हैं तो वहीं एकरमैन नीदरलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *