15 अगस्त को आएगी Mahindra Thar Roxx, जानें डिजाइन-फीचर्स और इंजन के बारे में

महिंद्रा एंड महिंद्रा इंडीपेंडेंस डे के मौके पर नई 5-डोर SUV Thar Roxx लॉन्च करने वाली है. ये ऑफ-रोडर गाड़ी मार्केट में पहले से मौजूद 3-डोर थार का 5-डोर वर्जन होगी. रिपोर्ट के मुताबिक थार रॉक्स कुल 6 वेरिएंट्स में आएगी. इसके निचले वेरिएंट्स में 2 व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा. वहीं मिडिल और टॉप वेरिएंट्स में 4-व्हील ड्राइव सेटअप दिया जाएगा.
नई 5-डोर थार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट टर्न असिस्ट, क्रॉल स्मार्ट असिस्ट, मल्टीपल टेरेन मोड्स, डबल विशबोन्स के साथ इंडीपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन, फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डैम्पिंग टेक्नोलॉजी और मल्टीलिंक रियर सेटअप दिया जाएगा, जो इसकी ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी को बेहतर बनाएगा.

The stage is set, the crowd is waiting… Are you ready for Thar ROXX? ‘THE SUV takes centre stage this Independence Day.
Know more : #THESUV #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/3akRIG92tY
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) August 8, 2024

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स
इस नई SUV के मिड-लेवल वेरिएंट्स में सिंगल पेन सनरूफ मिलेगी, जबकि हायर वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी. इसके अलावा कार में ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट-रियर सेंटर आर्मरेस्ट, बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, Harman Kardon का ऑडियो सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

All set to create history, yet again. Mahindra Thar ROXX: arriving this Independence Day.
Know more: #THESUV pic.twitter.com/lNQGzzEMuT
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) July 29, 2024

Mahindra Thar Roxx का इंजन
Thar Roxx का एंट्री लेवल मॉडल सिर्फ 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा, जो 150bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके हायर वेरिएंट में भी 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, लेकिन ये 172bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा मिड और टॉप वेरिएंट्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी होगा. यहीं इंजन स्कॉर्पियो-एन में भी मिलता है. मीडियम वेरिएंट्स के लिए ये इंजन 160bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क करेगा और हायर वेरिएंट्स के लिए 175bhp और 380Nm टॉर्क का आउटपुट देगा.
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Mahindra Thar Roxx का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा 5-डोर जैसी SUV के साथ होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *