15 छक्के… सिर्फ 30 गेंदों में मचाया हाहाकार, IPL में 75 लाख रुपये में भी खरीदने को कोई नहीं था तैयार

IPL 2024 के ऑक्शन में किसी ने उसे नहीं खरीदा तो क्या हुआ? क्या हुआ अगर 75 लाख रुपये की बेस प्राइस होने के बावजूद भी उसे अनसोल्ड रहना पड़ा था? अब IPL 2025 से पहले उस खिलाड़ी ने बता दिया है कि वो किसी से कम नहीं. उसका दम किसी मामले में कम नहीं. उसमें छक्के मारने की गजब की पावर है. और कुछ ऐसा ही उसने अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में करके दिखाया है, जहां उसने एक के बाद एक 15 ताबड़तोड़ छक्के जड़े हैं. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन की.
34 गेंद पहले ही जीत गई सैन फ्रासिस्को यूनिकॉर्न
MLC 2024 में मुकाबला था सिएटल ओरकास और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की. 20 जुलाई को खेले इस मुकाबले में सिएटल ओरकास को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने 34 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया, जिसमें 26 साल के दाएं हाथ के कीवी बल्लेबाज फिन एलेन की बड़ी भूमिका रही. सिएटल ओरकास से मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बतौर ओपनर फिन एलेन ने सिर्फ 30 गेंदों में ही ऐसी विध्वंसक पारी खेली कि मैच का फैसला वहीं हो गया.
अब तक 15 छक्के… सिर्फ 30 गेंदों में मचाया हाहाकार
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बल्लेबाज फिन एलेन ने 256 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से गजब का विस्फोट किया. सिएटल ओरकास के खिलाफ फिन का बल्ले से किया ये विस्फोट 30 गेंदों पर देखने को मिला. उन 30 गेंदों में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके के साथ 77 रन जड़े, जो कि मेजर लीग क्रिकेट में उनके बल्ले से निकला सबसे बड़ा स्कोर है.
इस बड़े स्कोर के साथ लीग के मौजूदा सीजन में फिन एलेन के 5 मैचों के बाद 202.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन हो गए हैं. इस दौरान फिन के बल्ले से कुल 15 छक्के निकले हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *