15 मैच में सिर्फ 156 रन बनाने वाला खिलाड़ी बनेगा बाबर आजम की जगह कप्तान? चौंकाने वाली खबर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से उथल पुथल का दौर जारी है. पाकिस्तान में सेलेक्टर्स से लेकर कप्तान तक बदले जा चुके हैं. अब पाकिस्तान को एक बार फिर नया कप्तान मिलने वाला है. दरअसल, बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. वह वनडे और T20I की कमान संभाल रहे थे. ये दूसरी बार है जब बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्हें भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब बाबर की जगह कौन लेगा इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
कौन बनेगा बाबर की जगह पाकिस्तान टीम का कप्तान?
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी वनडे और टी20 के लिए अलग-अलग कप्तानों के नामों का ऐलान करने वाला है. टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कमान मिल सकती है. वहीं, युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस को टी20 टीम की कमान दी जा सकती है. मोहम्मद हारिस एक युवा खिलाड़ी हैं, ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें कप्तान बनाकर एक बड़ा दांव खेलने वाला हैं. बता दें, उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप में भी कप्तानी सौंपी गई थी.
पाकिस्तान के लिए खेले सिर्फ 15 मैच
मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए अभी तक वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला है. वह पाकिस्तान के लिए 6 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 7.50 के खराब औसत से सिर्फ 30 रन ही बनाए हैं. वहीं, टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 14.00 के औसत से सिर्फ 126 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक और शतक देखने को नहीं मिला है. हालांकि साल 2023 में मोहम्मद हारिस ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जिताया था. तब पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को हराया था.
दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने अब तक पाकिस्तान के लिए 32 टेस्ट, 74 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं. वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पाकिस्तान के लिए फिलहाल तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. मोहम्मद रिजवान के पास कप्तानी का अनुभव भी है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी कप्तानी करते हैं और एक बार अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हैं. पिछले कई समय से उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की मान उठाई जा रही है. ऐसे में इस बार मोहम्मद रिजवान को टीम की कमान मिल सकती है.