15 रुपये में देखिए बाबर आजम की बैटिंग, 5 महीने पहले हुई बेइज्जती से सबक लेने के बाद PCB का बड़ा फैसला

T20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार एक्शन में दिखने जा रही है. उसे बांग्लादेश के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होगी. इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. PCB के इस फैसले की वजह पाकिस्तान में 5 महीने पहले घटी एक घटना से जुड़ी बताई जा रही है. उसके इस फैसले के चलते अब आप सिर्फ 15 रुपये में बाबर आजम की बैटिंग देख पाएंगे.
15 रुपये में लीजिए बाबर आजम की बैटिंग का मजा!
जाहिर है ये पढ़ने के बाद आपको हैरानी हो रही होगी. लेकिन, ये वाकई हकीकत है. पाकिस्तान में क्रिकेट का मजा लेने के लिए अब हजारों या लाखों रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं है. ये काम सिर्फ 15 रुपये में भी हो जाएगा. अब क्या करें, PCB ने पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के टिकटों के प्राइस इतने कम जो रखे हैं.
पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज की टिकट सिर्फ 15 रुपये में!
पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान PCB ने स्टेडियम को ज्यादा से ज्यादा भरने के मकसद से सबसे कम टिकट की कीमत 50 रुपये रखी है, यानी भारतीय रुपयों में देखें तो सबसे सस्ती टिकट सिर्फ 15 रुपये की हुई. स्टेडियम में जगहों के हिसाब से उनके रेट भी बढ़ेंगे. जो लोग मुकाबले के दौरान प्रीमियम अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए टिकट के दाम ढाई लाख रुपये तक रखे गए हैं. टिकटों का ये प्राइस रेंज कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच का है.
कराची से रावलपिंडी में थोड़े महंगे होंगे टिकट
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जो मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा, वहां सबसे सस्ती टिकट 200 रुपये की होगी. यानी भारतीय रुपयों में ये रकम 60 रुपये हुई. यहां गैलरी के टिकट का प्राइस 2800 पाकिस्तानी रुपये है, जिसमें लंच और चाय की सुविधा भी उपलब्ध होगी. प्लैटिनम बॉक्स के टिकट का प्राइस रेंज 12500 पाकिस्तानी रुपये है. वहीं सबसे महंगा टिकट 2 लाख रुपये का हो, जिसमें मैच के दौरान सारी सुख सुविधाओं का आनंद उठाने मिलेगा.
5 महीने पहले जो हुआ, उससे PCB ने लिया सबक
अब सवाल है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सबसे सस्ती टिकट 50 रुपये की क्यों रखी? तो इसके पीछे की वजह है पाकिस्तान में मार्च में घटी एक घटना. दरअसल, इस साल मार्च में खेले PSL के एलिमिनेटर और फाइनल में कराची का स्टेडियम हाउसफुल नहीं हो सका था. अब जिस क्रिकेट लीग पर PCB नाज करता है अगर उसे ही देखने फैंस नहीं आएंगे तो ये तो घनघोर बेइज्जती ही है.हो सकता है उसी से सबक लेकर PCB ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टिकटों के दाम को कम रखने का बड़ा फैसला किया है, ताकि फिर से वैसी नौबत ना आए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *