15 से पहले पहले फेयर का फूटा बम! दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स हुई महंगी
जो लोग 15 अगस्त के वैकेशंस पर दिल्ली आने का मन बना रहे हैं, उन्हें इस बार अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. एक लॉन्ग वीकेंड होने की वजह से पिछले साल के मुकाबले 15 अगस्त के वैकेशंस पर दिल्ली आने वाले एयर फेयर में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन तक एक लॉन्ग वीकेंड देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से किराए में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह का आंकड़ा देखने को मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयर टिकट बुक करने वाली कई एजेंसियों में 13 अगस्त से ही एयर फेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है. दूसरे दिनों के मुकाबले 13 और 14 अगस्त का एयर फेयर ज्यादा देखने को मिल रहा है. उसके बाद 15 अगस्त के दिन से इसमें कमी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि दिल्ली से मुंबई, पटना, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट्स के फेयर के मुकाबले इन शहरों से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स की कीमतों में ज्यादा इजाफा देखने को मिल रही है.
दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स हुई महंगी
मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट फेयर 13 और 14 अगस्त को 7500 रुपए से ज्यादा हो गई हैं.
वहीं 15 अगस्त मुंबई से दिल्ली के फ्लाइट के दाम 4500 रुपए देखने को मिल रहे हैं.
मुंबई से दिल्ली का एयर फेयर 16 अगस्त को और भी कम दिखाई दे रहा है.
कुछ ऐसा ही ट्रेंड दूयरे शहरों से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स में भी देखने को मिल रहा था.
खास बात तो ये है दिल्ली से इन्ही शहरों की ओर से जाने वाली फ्लाइट्स का फेयर एक से दो हजार रुपए कम देखने को मिल रहा है.
अगर बात दिवाली के मौके की करें तो एक नवंबर को दिवाली से पहले 30 और 31 अक्टूबर के दिन एयर फेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है.
खास बात तो ये है कि इस एयर फेयर में नॉर्मल से 40 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है.
जानकारों की मानें तो फेस्टिव सीजन में इस बार एयर फेयर में पिछले साल के मुकाबले 15 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
एक्सपर्ट के अनुसार जैसे-जैसे त्योहार करीब आते जाएंगे, एयर फेयर में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.