16 हजार कंज्यूमर जला रहे थे ज्यादा बिजली, बढ़ाया लोड
विद्युत नगरीय के चारों खड़ों में 16 हजार से अधिक घरेलू और कामर्शियल कंज्यूमर्स का लोड बढ़ाया है. जांच के दौरान स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत पाई जाती है तो बिलिंग सिस्टम के माध्यम से विभाग डबल पेनाल्टी चार्ज करता है.
इसलिए आप सावधान हो जाए और नजदीकी बिजलीघर पहुंच कर अपना लोड बढ़वा लें, ताकि पेनाल्टी से बच सकें.
ध्यान नहीं देते कंज्यूमर
गर्मी के सीजन में विद्युत खपत बढऩा आम है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बिजली निगम बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि के साथ ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाने का काम करता है. इसके ठीक उलट, समस्या तब और बढ़ जाती है जब निगम के अनुमान से कहीं अधिक खपत होने से सिस्टम अधिभारित होने लगता है. विभाग हर बार कंज्यूमर्स से अनुरोध करता रहा है कि स्वीकृत से अधिक लोड की खपत है तो लोड बढ़वा लें. बावजूद इसके निगम के इस अनुरोध का असर अधिकतर कंज्यूमर्स पर नहीं दिखता. बहरहाल, बिजली निगम स्वीकृत से अधिक बिजली खपत करने वाले हर वर्ग के कंज्यूमर्स का लोड बढ़ाने में जुटा है.
गर्मी में उपकरणों का अधिक यूज
गर्मी के साथ एसी-कूलर, फ्रिज समेत अन्य उपकरणों का उपयोग बढ़ जाता है. इससे संबंधित बिजली कंज्यूमर्स के स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली की खपत होती है, जिससे विभाग की भारी राजस्व नुकसान के साथ गर्मी के दौरान लोड शेडिंग की समस्या उत्पन्न होती है. सीई का कहना है कि इस ओर क्षेत्रवार जांच की जा रही है. इससे शहर और ग्रामीण में व्यवस्था दुरुस्त होगी. स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने वालों पर भी लगाम लग सकेगी.
कहां कितना अधिक लोड डिवीजन बढ़ा लोड
विद्युत नगरीय वितरण खंड एक शास्त्रीचौक 10000 किलोवॉट
विद्युत नगरीय वितरण खंड दो बक्शीपुर 11000 किलोवॉट
विद्युत नगरीय वितरण खंड तीन मोहद््दीपुर 5000 किलोवॉट
विद्युत नगरीय वितरण खंड चार राप्तीनगर 8000 किलोवॉट
(नोट: स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत कर रहे थे सिटी के 16 हजार कंज्यूमर्स, चेकिंग के दौरान बिजली निगम ने 34 हजार किलोवाट का लोड बढ़ाया.)
कंज्यूमर्स से अनुरोध है कि वह अपने नजदीकी बिजलीघरों पर पहुंचकर अपने लोड को बढ़वा सकते हैं. विभाग की जांच में पकड़े जाने पर खपत के हिसाब से डबल पेनाल्टी लगाई जाएगी. इसलिए देर ना करें और अपना लोड बढ़ा लें.