16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ Vivo Y200e होगा भारत में लॉन्च!
Vivo की ओर से इसकी Y सीरीज में एक और स्मार्टफोन जल्द पेश किया जा सकता है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर भारत में अपना Vivo Y200e 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस भी रिवील कर दिए गए हैं। जाने माने टिप्स्टर ने इसके सभी मेन स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठाया है। फोन में 6.67 इंच FHD+ 120Hz AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। जिसमें 1200 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। यह फोन 16 जीबी तक रैम के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स।
Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च के नजदीक है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशंस को X पर एक ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है। जिसके मुताबिक, Vivo Y200e 5G फोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह एक AMOLED डिस्प्ले बताया गया है, जिसमें 1200 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। फोन एक मिडरेंज डिवाइस हो सकता है।
प्रोसेसिंग के लिए इसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है जिसके साथ में 8GB तक रैम देखने को मिल सकती है। इसे 8GB तक बढ़ाया भी जा सकेगा। यानी वर्चुअल तरीके से यह 16 जीबी रैम वाला फोन होगा। स्टोरेज 128 जीबी की बताई गई है। यह कंपनी के FunTouch OS 14 पर रन करेगा जो कि Android 14 बेस्ड होगा।
इसकी बैटरी कैपिसिटी 5,000mAh की हो सकती है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। साउंड के लिए इसमें खास इंतजाम कंपनी दे सकती है जिसमें डुअल स्पीकर्स के साथ 300 प्रतिशत ऑडियो बूस्टर सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए हैं। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा कैरी कर सकता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा।
प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी आ सकता है। साथ ही एक फ्लिकर सेंसर भी बताया गया है। डिवाइस के लैदर ब्लैक वेरिएंट की मोटाई 7.79mm होगी, यानी यह काफी स्लिम बिल्ड के साथ आएगा। डायमंड ब्लैक वेरिएंट का वजन 185 ग्राम बताया गया है। वहीं, सैफरॉन डिलाइट 191 ग्राम वजन के साथ आ सकता है। फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास बताई गई है।