17 इलाके, 188 ड्रोन और तबाही… रूस के विध्वंसक हमलों से धधक उठा यूक्रेन

रूस के ड्रोन यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं. रूस ने आधी रात को यूक्रेन पर ड्रोन से बहुत बड़ा हमला बोला. यूक्रेन के 17 इलाकों को निशाना बनाकर करीब 188 ड्रोन दागे गए. यूक्रेनी डिफेंस फोर्स का दावा है कि रूस के ज्यादातर ड्रोन को इंटरसेप्ट किया है. रूस ने बीती रात पोर्ट सिटी ओडेसा से लेकर खारकीव पर ड्रोन से कई हमले किए. ज्यादातर हमले यूक्रेन के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑयल फैसिलिटी पर किए गए. रूस के ड्रोन हमले में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है.
रूस के हमलों से बौखलाए यूक्रेन ने बश्किरिया पर विध्वंसक हमले किए. सलावत शहर में यूक्रेन ने रूस के तेल और गैस प्लांट को सुसाइड ड्रोन से निशाना बनाया. रूसी शहर पर यूक्रेन से 1200 किलोमीटर दूर से हमलों को अंजाम दिया गया.
यूक्रेन का रूस पर बड़ा पलटवार
यूक्रेन ने रूस के बश्कोर्तोस्तान में बीती रात ड्रोन से बड़े हमले की कोशिश की. रूसी आर्मी का दावा है कि यूक्रेनी ड्रोन, जैसे ही ऑयल रिफाइनरी के ऊपर पहुंचे, रूसी डिफेंस सिस्टम ने जवाबी हमला किया. यूक्रेनी अटैक को नाकाम करने का दावा है. यूक्रेनी हमलों से रूस के वोरोनिश में बीती रात हड़कंप मच गया. बॉर्डर से करीब 250 किलोमीटर अंदर, यूक्रेन ने ड्रोन से विनाशक हमले किए. इस दौरान जोरदार धमाके के बाद कई इमारतें आग की लपटों से घिरी नजर आईं.
यूक्रेन ने बेलगोरोद को निशाना बनाया
लॉन्ग रेंज मिसाइलों की धौंस दिखा रहे यूक्रेन ने बीती रात बेलगोरोद को निशाना बनाया. इस दौरान कई इलाकों में जोरदार धमाके सुने गए. मिसाइल अटैक से भारी नुकसान का दावा है. कई जगहों पर आग की लपटें उठती नजर आईं. डोनेस्क में कई मोर्चों पर भीषण जंग छिड़ी है. इस दौरान रूसी आर्म्ड फोर्स ने यूक्रेनी बेस पर सबसे बड़ा हमला बोला. रूस ने मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम से एक साथ सैकड़ों कत्यूषा रॉकेट दागे. इससे यूक्रेनी पोस्ट पर कोहराम मच गया.
रूस के ठिकानों पर AASM-250 हैमर से हमले
कुर्स्क में यूक्रेन की सेना रूस के ठिकानों पर अब फ्रांस से मिले AASM-250 हैमर से हमले कर रही है. बाहरी इलाके में रूसी सेटलमेंट पर हुए हमले में कई सैनिक मारे गए. एयर-टू-सरफेस मिसाइलों से रूसी ठिकाने तबाह करने का वीडियो यूक्रेन ने जारी किया है. कुर्स्क में कई मोर्चों पर रूस और यूक्रेन के बीच आमने-सामने की जंग छिड़ी है. ट्रेंच में छिपे यूक्रेनी सैनिकों पर रूसी सेना सेना ने अचानक हमला किया. रूस की ताबड़तोड़ शेलिंग में 20 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मारे जाने का दावा है.
ब्यूरो रिपोर्ट, TV9 भारतवर्ष.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *