17 छक्कों के दम पर ठोके 201 रन, टीम को बनाया चैंपियन, IPL में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले खिलाड़ी ने ढाया कहर
इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट को ओवल इनविंसिबल्स ने 17 रनों से जीत लिया है. खिताबी जंग में इस टीम ने साउदर्न ब्रेव को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल ने 100 गेंदों में 147 रन बनाए, जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओवल इनविंसिबल्स को ये टूर्नामेंट जिताने में ऑलराउंडर सैम करन का बड़ा हाथ रहा. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से कहर ढाते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया. आइए आपको बताते हैं कि सैम करन ने द हंड्रेड में गेंद और बल्ले से कैसा प्रदर्शन किया?
सैम करन का प्रदर्शन
सैम करन ने द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स के लिए 6 पारियों में 201 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 40.20 रहा. मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के लिहाज से ये कमाल प्रदर्शन है. सैम करन की बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 17 छक्के लगाए और उनके बल्ले से 7 चौके निकले. मतलब सैम करन ने गेंदबाजों पर लंबे-लंबे शॉट्स खेले. यही वजह है कि उनका स्ट्राइक रेट लगभग 165 का रहा.
सैम करन की गेंदबाजी तो और धारदार रही. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 9 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए. वो एडम जंपा के बाद टीम के बेस्ट गेंदबाज रहे. जंपा ने उनसे 2 विकेट ज्यादा 19 शिकार किए. लेकिन सैम करन को गेंद और बल्ले से कमाल योगदान की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. सैम करन को उनकी इसी काबिलियत की वजह से आईपीएल में भी काफी रकम मिलती है. पंजाब किंग्स उन्हें हर सीजन में 18.5 करोड़ रुपये दे रही है. वो आईपीएल में अबतक कुल 55 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.
WE’VE GOT A HAT-TRICK AT LORD’S
Matt Critchley
Liam Dawson
Andre Russell #TheHundred pic.twitter.com/hnaPdtiQyJ
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2024
जेम्स विंस रहे टॉप बल्लेबाज
द हंड्रेड में सबसे ज्यादा रन जेम्स विंस के बल्ले से निकले. साउदर्न ब्रेव के इस बल्लेबाज ने 10 मैचों में 424 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले, हालांकि उनका ये प्रदर्शन अपनी टीम को फाइनल में हार से नहीं बचा पाया. गेंदबाजी में एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 19 विकेट हासिल किए. 19 विकेट साउदर्न ब्रेव के तेज गेंदबाज टिमाल मिल्स ने भी लिए लेकिन उनका इकॉनमी रेट जंपा से काफी ज्यादा रहा और उन्होंने एक मैच भी ज्यादा खेला.