17 साल पहले ऐसा क्या हुआ, जिसने पाकिस्तान को बेस्ट टीम बनने से रोक दिया?

पाकिस्तान क्रिकेट की बात हो तो अक्सर सबसे पहले किसी विवाद का ही ध्यान दिमाग में आता है. या सबसे पहले यही ख्याल आता है कि पक्का कुछ नया ड्रामा होने वाला है. शायद ही कोई फैन ऐसा सोचता होगा कि आज कुछ अच्छी खबर आएगी या टीम कुछ कमाल करती दिखेगी. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप और पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन ने तो पाकिस्तानी फैंस का दिल ही तोड़ दिया है. पाकिस्तानी टीम के ऐसे खस्ताहाल की कई वजहें हैं और अगर एक पूर्व कप्तान की मानें तो पाकिस्तानी टीम विश्व क्रिकेट में नई ऊंचाईयां छू लेतीं अगर 17 साल पहले वो घटना नहीं हुई होती.
17 साल पहले क्या हुआ?
अब सवाल ये है कि 17 साल पहले ऐसा क्या हुआ, जिसका असर पाकिस्तान क्रिकेट पर आज तक पड़ रहा है? इसका जवाब छुपा है वेस्टइंडीज में हुए वनडे वर्ल्ड कप में. वही वेस्टइंडीज जहां हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. हालांकि इस बार पाकिस्तानी टीम को-होस्ट अमेरिका में हुए ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हुई थी लेकिन 17 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप में वो पहले राउंड में बाहर हो गई थी.
यूनुस खान वो शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे, जब आयरलैंड जैसी छोटी टीम के आगे पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया था और वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. ये हार अपने आप में बहुत शर्मनाक थी और फिर अगले ही दिन टीम के हेड कोच बॉब वूल्मर अपने होटल रूम में मृत पाए गए थे. इसने पूरे वर्ल्ड कप को हिलाकर रख दिया था. वूल्मर की संदिग्ध अवस्था में मौत से पाकिस्तानी टीम सदमे में आ गई थी. यूनिस ने वूल्मर के निधन को ही पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान बताया.
अलग होते पाकिस्तान क्रिकेट के हाल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस ने एक टीवी शो के दौरान दावा किया कि अगर बॉब वूल्मर जिंदा होते और लंबे समय तक पाकिस्तानी टीम के साथ रहते तो ये आज उनके देश का क्रिकेट विश्व स्तर पर नई ऊंचाईयां छू चुका होता. यूनुस ने बिना झिझके हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम की स्थिति आज बिल्कुल अलग होती. उन्होंने साथ ही कहा कि वूल्मर के साथ उनके काफी अच्छे सम्बंध थे और कोच ने उनसे कप्तानी के लिए तैयार होने को कहा था. हालांकि वूल्मर तो नहीं थे लेकिन यूनुस ने कुछ वक्त बाद पाकिस्तानी टीम की कमान संभाली और 2009 में टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *