19 गेंदों पर रनों को तरसाया, सिर्फ 11 रन पर आधी टीम को किया आउट, वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने युगांडा को किया तबाह
वेस्टइंडीज ने अपनी गेंदबाजी से युगांडा के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाकर रख दिया है. और, इसमें सबसे बड़ा रोल प्ले किया है अकील हुसैन ने, जिन्होंने अकेले ही आधी टीम को समेट दिया. अकील हुसैन ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए युगांडा को तबाह करके रख दिया. ग्रुप सी के इस मुकाबले में उनकी गेंदों के खिलाफ युगांडा के बल्लेबाजों की हालत आयाराम और गयाराम जैसी दिखी. मतलब युगांडा के किसी भी बल्लेबाज के लिए उनके सामने विकेट पर पांव जमा पाना मुश्किल हो गया.
अकील हुसैन ने युगांडा के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 19 गेंदें डॉट फेंकी. मतलब उन 19 गेंदों पर उन्होंने युगांडा को कोई भी रन अपने खिलाफ नहीं बनाने दिए. अपने कोटे को पूरे ओवर में उन्होंने सिर्फ 11 रन खर्च कर युगांडा के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जो कि उनके T20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन है.
अकील हुसैन ने कैसे गिराए युगांडा के 5 विकेट?
युगांडा की टीम को समेटने की शुरुआत अकील हुसैन ने उनकी इनिंग की दूसरी ही गेंद से कर दी. पहला विकेट उन्होंने तभी गिरा दिया, जब स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं जुड़े थे. इसके बाद अपना दूसरा शिकार उन्होंने अपने अगले यानी कि युगांडा की इनिंग के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर किया. इस वक्त तक युगांडा का स्कोर 15 रन था. अपने अगले 3 शिकार उन्होंने बाकी बचे दो ओवरों में किए. इनमें भी 2 विकेट उन्होंने एक ही ओवर में झटके.
Career-best bowling performance
Akeal Hosein bags a memorable @MyIndusIndBank milestone moment.#T20WorldCup pic.twitter.com/dvwKdAjb6K
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 9, 2024
अकील हुसैन का करियर बेस्ट प्रदर्शन
अकील हुसैन ने T20 क्रिकेट में अपने करियर बेस्ट प्रदर्शन की स्क्रिप्ट युगांडा के टॉप 7 बल्लेबाजों में से 5 को आउट कर लिखी. अकील का ये प्रदर्शन T20 क्रिकेट में तो उनका बेस्ट प्रदर्शन है ही, इसके अलावा ये T20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी गेंदबाज का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन भी है. इससे पहले अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने 9 रन पर 5 विकेट चटकाए थे.
गेंद से अकील हुसैन के इस दमदार प्रदर्शन का ही नतीजा रहा कि युगांडा की टीम 20 ओवर खेलना तो दूर गिनती के 40 रन भी नहीं बना सकी. पूरी टीम सिर्फ 39 रन स्कोर बोर्ड में जोड़कर ढेर हो गई, जो कि T20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे लोएस्ट टोटल है.