19 गेंदों में लगाई छक्कों की लाइन, हाहाकारी पारी से मचाया हड़कंप, LIVE मैच में इस बल्लेबाज के साथ फिर हुआ सबसे बुरा
बेंगलुरु में खेले महाराजा T20 ट्रॉफी के उस मुकाबले बादल जरूर बरसे. लेकिन, बादलों के बरसने से पहले भी वो बरसा, जिसने सिर्फ 19 गेंदों में ही हाहाकार मचा दिया. एक ऐसी पारी खेली, शायद जितनी बड़ी उसने पहले कभी खेली नहीं थी. हम बात कर रहे हैं गुलबर्ग मिस्टिक्स के बल्लेबाज पृथ्वीराज शेखावत की, जिन्होंने मैंगलोर ड्रैगन्स के गेंदबाजों का धागा खोलकर रख दिया. पृथ्वीराज अपनी टीम के सबसे सफल, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले, सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि, इन तमाम कामयाबियों के बाद मैच में जो उनके साथ हुआ, वो बहुत बुरा रहा.
284.21 की स्ट्राइक रेट से गरजा पृथ्वीराज का बल्ला
मैंगलोर ड्रैगन्स के खिलाफ गुलबर्ग मिस्टिक्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 169 रन बनाए. गुलबर्ग की टीम को इस बड़े स्कोर तक ले जाने में पृथ्वीराज शेखावत की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने सिर्फ 19 गेंदों पर छक्कों की लाइन लगाते हुए रनों का ढेर लगा दिया. उन्होंने 284.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए खुद के T20 करियर की बड़ी पारियों में से एक खेली.
19 गेंद, 54 रन और 6 छ्क्के
30 साल के पृथ्वीराज शेखावत ने 19 गेंदों में 6 छक्के उड़ाते हुए 54 रन बनाए. इस दौरान वो अपने अर्धशतक तक 18 गेंदों में पहुंचे. उनकी पारी में 6 छक्कों के अलावा 3 चौके भी शामिल रहे. हालांकि, इस विस्फोटक पारी की स्क्रिप्ट लिखने के दौरान ही पृथ्वीराज के साथ कुछ ऐसा बुरा हुआ, जिसने उनकी पारी पर ही विराम लगा दिया.
ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के शिकार हुए पृथ्वीराज
इस धमाकेदार पारी को खेलने के बाद पृथ्वीराज शेखावत दरअसल ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड का शिकार हो गए, जिसके चलते उन्हें डगआउट लौटना पड़ गया. मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब यानी MCC के नियमों के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज जानबूझकर विरोधी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाता है तो उसे फील्ड को ऑब्सट्रक्ट करना कहा जाता है. महाराजा T20 ट्रॉफी में पृथ्वीराज शेखावत भी क्रिकेट के इसी नियम के तहत आउट दिए गए.
जहां तक मुकाबले की बात है तो बेनतीजा रहा. बारिश के चलते मैच आगे नही हो सका, जिसके बाद दोनों टीमों को अंक शेयर करने पड़े. 6 टीमों के दंगल के बीच महाराज T20 ट्रॉफी के पॉइंट्स टेबल में मैंगलोर ड्रैगन्स चौथे जबकि गुलबर्ग मिस्टिक्स 5वें नंबर पर है.