19 छक्कों के साथ हाहाकारी शतक, गौतम गंभीर के ‘चेले’ ने ठोका सबसे बड़ा स्कोर

दिल्ली में इन दिनों DDCA का टी20 टूर्नामेंट, दिल्ली प्रीमियर लीग खेली जा रही है और इस लीग में कई अनजान खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से महफिल लूट ली है. अब इस लीग की सबसे विस्फोटक पारी भी देखने को मिल गई है, जो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चेले के बल्ले से निकली. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स में अपनी छोटी-छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियों से पहचान बनाने वाले दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने अपनी शानदार फॉर्म के सिलसिले को बरकरार रखते हुए DPL की सबसे बड़ी और सबसे विस्फोटक पारी खेलकर तहलका मचा दिया. ऐसी पारी जिसमें 19 छक्कों की बारिश उनके बल्ले से हुई.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही पहली दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार को हैरतअंगेज बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला. साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में आयुष बडोनी की टीम ने पहले बैटिंग की. हर मैच की तरह एक बार फिर उसके लिए ओपनर प्रियांश आर्य ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. उनके साथी ओपनर तो तुरंत आउट हो गए थे लेकिन फिर कप्तान बडोनी ने अपने बल्ले से मार-काट शुरू की. दोनों ने मिलकर 286 रनों की हैरतअंगेज साझेदारी कर नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.
बडोनी ने तो छक्कों की बारिश कर डाली
बात फिलहाल बडोनी की, जिन्होंने ऐसी पारी खेली, जो हर बल्लेबाज का सपना होता है लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा करना आसान नहीं होता. बडोनी ने आते ही धुआंधार बैटिंग करते हुए छक्कों की बारिश कर डाली. देखते ही देखते बडोनी ने टूर्नामेंट का अपना पहला शतक भी पूरा कर लिया. नॉर्थ के गेंदबाजों को लगा होगा कि इसके बाद उनका हमला रुकेगा लेकिन यहां से तो वो और भी ज्यादा आक्रामक हो गए और 150 रन भी पूरे कर लिए. आखिरकार 55 गेंदों 165 रनों की हाहाकारी पारी खेलने के बाद बडोनी 19वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से इस दौरान 19 छक्के और सिर्फ 8 चौके निकले और स्ट्राइक रेट भी 300 का रहा. इस तरह उन्होंने इस लीग की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी बना दिया.
साउथ दिल्ली का बड़ा स्कोर
सिर्फ बडोनी ही नहीं, बल्कि प्रियांश ने भी अपना धमाकेदार शतक पूरा किया. ये उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक है. उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 120 रन कूटे, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे. सबसे खास बात ये रही कि प्रियांश ने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का चमत्कार भी कर दिखाया. वो टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले युवराज सिंह के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बन गए. इन दोनों की पारियों के दम पर साउथ दिल्ली ने 20 ओवरों में 308 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. ये टीम टी20 क्रिकेट में 300 का स्कोर पार करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *