19 साल के इस खिलाड़ी का होगा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन, 7 मैचों में ठोक चुका है 1 दोहरा शतक, 2 शतक

दलीप ट्रॉफी में अपने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करने वाले मुशीर खान अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशीर खान का सेलेक्शन इंडिया ए टीम में हो सकता है जिसे नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों ही मुल्कों की ए टीमों के बीच सीरीज होगी जिसमें उनके टेस्ट स्पेशलिस्ट खेल सकते हैं. इन्हीं में एक नाम मुशीर खान का भी है.
मुशीर खान ने जीता टीम इंडिया का दिल
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में शानदार 181 रन बनाकर इंडिया बी को जीत दिलाई थी जिसके बाद से उन्होंने सीनियर टीम में आने की राह बनानी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुशीर खान से काफी इंप्रेस हैं और इसीलिए उन्हें और ज्यादा मौके दिए जा सकते हैं. अगर मुशीर खान इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जाहिर तौर पर उनके सीनियर टीम में आने के मौके बढ़ेंगे.

Musheer Khan brings up his
A special celebration and a special appreciation from brother Sarfaraz Khan #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match pic.twitter.com/92lj578cAs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024

मुशीर खान का कमाल प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए की टीम का सेलेक्शन दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में प्रदर्शन को देखकर किया जाएगा. जो खिलाड़ी इसमें अच्छा प्रदर्शन करेगा उसके मौके इंडिया ए में सेलेक्शन के लिए बनेंगे. वैसे मुशीर खान ने पहले ही अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर लिया है. ये खिलाड़ी 7 मैचों में एक दोहरा शतक, 2 शतक लगा चुका है. दिलीप ट्रॉफी में शतक से पहले मुशीर ने रणजी ट्ऱॉफी के फाइनल में सेंचुरी लगाई थी. क्वार्टर फाइनल में मुशीर ने दोहरा शतक ठोका था. मुशीर खान 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 64.54 की औसत से 710 रन बना चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *