19 साल के गेंदबाज का कहर, कुछ दी गेंदों में आधी टीम को किया ढेर, 42 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी शामिल
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इस लीग में अभी तक कई हाई स्कोरिंग मैच खेले जा चुके हैं. एक मैच में तो 20 ओवर में 300 रन भी बन गए थे. वहीं, अब दिल्ली प्रीमियर लीग के 25वें मैच में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. ये मैच न्यू दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में न्यू दिल्ली स्ट्राइकर्स ने एक आसान जीत अपने नाम की. मुकाबले में उनकी जीत का हीरो 19 साल का एक गेंदबाज रहा.
19 साल के गेंदबाज का कहर
न्यू दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम इस मैच में शुरू से ही साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स पर हावी रही. पहले बल्लेबाजों ने और फिर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. 19 साल के गेंदबाज सिद्धार्थ सोलंकी मुकाबले के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 19 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. यानी सिद्धार्थ सोलंकी ने सिर्फ 18 गेंदों में ही आधी टीम को आउट करने का कारनामा किया. ये इस लीग में उनका पहला 5 विकेट हॉल भी है. इन 5 विकेट में प्रियांश आर्य का विकेट भी शामिल था, जो इस लीग में अभी तक 500 से ज्यादा रन और 42 छक्के लगा चुके हैं.
न्यू दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पार किया 200 का आंकड़ा
न्यू दिल्ली स्ट्राइकर्स ने मुकाबले में पहले 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. इस दौरान यश डबास और वैभव रावल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. यश डबास ने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं, वैभव रावल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए राघव सिंह और दिविज मेहरा ने 2-2 विकेट चकटाए.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज रहे फेल
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम इस लीग में अभी तक कई बड़े स्कोर बना चुकी है, लेकिन इस बार उसके बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. जिसके चलते पूरी टीम 16 ओवर ही खेल सकी और 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुंवर बिधूड़ी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. लेकिन सिद्धार्थ सोलंकी की गेंदबाजी ने इस मुकाबले को साउथ दिल्ली से पूरी तरह दूर कर दिया.