इन लग्जरी कारों पर घूमते हैं 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव
1983 के विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का आज जन्मदिन है. आज ही के दिन 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्म हुआ था. इसी के साथ वे अब 65 साल के हो गए हैं. उनके पिता का नाम रामलाल निखंज और पत्नी का नाम राजकुमारी है. कपिल देव ने अपने क्रिकेट कैरियर में 16 अक्टूबर, 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. इसके साथ ही, उन्होंने 1 अक्टूबर, 1978 को पहला टेस्ट मैच खेला. यह टेस्ट मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही था. सबसे बड़ी बात यह है कि 1983 विश्व कप के हीरो कपिल देव का क्रिकेट से जितना अधिक लगाव है, उतना ही उन्हें लग्जरी कार रखने का भी शौक है. उनके पास कुल चार लग्जरी कारें हैं. खास बात यह है कि इन कारों में कई कारों का नंबर 1983 है, जो उन्हें विश्व कप को हमेशा याद दिलाते रहता है. आइए, जानते हैं कि 1983 के विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव के पास कौन-कौन सी लग्जरी कार है.
पोर्श पैनामेरा
1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के पास लग्जरी कारों के कलेक्शन में पोर्श पैनामेरा है. पोर्श पैनामेरा की कीमत 1.68 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 1.68 करोड़ रुपये है. पैनामेरा 1 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पैनामेरा एसटीडी हाइब्रिड बेस मॉडल है और पोर्श पैनामेरा एसटीडी हाइब्रिड टॉप मॉडल है. इसके इंजन और पावर की बात की जाए, तो पोर्श पैनामेरा में 3.0-लीटर का वी6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 250 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
मर्सिडीज जीएलएस 350डी
कपिल देव के कार कलेक्शन में दूसरे नंबर पर मर्सिडीज जीएलएस 350डी आती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 85.67 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके इंजन और पावर की बात की जाए, तो मर्सिडीज जीएलएस 350डी में 2987सीसी का वी6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 3400 आरपीएम पर 258 बीएचपी की पावर और 1600-2400 आरपीएम पर 620 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर
1983 विश्व कप के हीरो कपिल देव के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर लग्जरी कार है. एक्स-शोरूम में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 51.54 लाख रुपये तक जाती है. यह 7 सीटर कार है, जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं. फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) में उपलब्ध है. डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है.
मर्सिडीज सी220डी
कपिल देव के कार कलेक्शन में चौथी कार मर्सिडीज सी220डी लग्जरी कार शामिल है. एक्स-शोरूम में मर्सिडीज सी-क्लास सी 220डी की कीमत 57 लाख रुपये है. इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 1993 सीसी इंजन दिया गया है, जो 197.13 बीएचपी पर 600 आरपीएम की पावर और 440 एनएम पर 1800-2800 आरपीएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. मर्सिडीज सी-क्लास सी 220डी 23.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.