2 दिन बाद क्यों इस्तीफा देंगे केजरीवाल? BJP ने बताई ये वजह, सामने आया पत्नी सुनीता कनेक्शन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफा देने का बड़ा ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल के ऐलान के बाद से ही विपक्षी पार्टी बीजेपी के बयान सामने आ रहे हैं, इसी बीच बीजेपी के नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि सीएम केजरीवाल के 2 दिन बाद इस्तीफा देने के पीछे क्या वजह है.
मजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के 2 दिन बाद इस्तीफा देने के पीछे पत्नी सुनीता का कनेक्शन बताया है. बीजेपी नेता ने कहा, केजरीवाल 2 दिन का समय इसीलिए मांग रहे हैं क्योंकि वो अपने नेताओं को मनाना चाहते हैं कि मेरी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाओ, मैं जल्दी चुनाव करा दूंगा और मैं तुम्हें दोबारा विधायक बनवा दूंगा. सिरसा ने आगे कहा, केजरीवाल सारे विधायकों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो इनकी पत्नी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करें.
सुनीता केजरीवाल की राजनीति में एंट्री
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की राजनीति में एंट्री हुई. सुनीता केजरीवाल पूर्व (IRS) अधिकारी हैं. सुनीता सीएम केजरीवाल के जेल जाने से पहले कभी राजनीति में आगे नहीं आई, वो हमेशा सीएम के साथ खड़ी दिखाई देती थी, लेकिन उन्होंने कभी खुद माइक नहीं थमा. वहीं, दूसरी तरफ पति के जेल जाने के बाद सुनीता लोकसभा चुनाव से लेकर हरियाणा विधानसभा चुनाव तक पार्टी की कमान संभालती, जनता को संबोधित करती और रैली में हुंकार भरती नजर आईं.
सुनीता केजरीवाल सीएम केजीरवाल के जेल जाने के बाद से ही धीरे-धीरे राजनीति का हिस्सा बनता चली गई. उन्होंने सबसे पहले अपने पति के संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके बाद रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में बीजेपी पर जमकर बरसी और पहली बार जनता को संबोधित किया.
पहली रैली
सुनीता केजरीवाल ने अपनी पहली रैली रांची में 21 अप्रैल को की. रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में सुनीता केजरीवाल ने राजनीति में शामिल होने की एक और सीढ़ी चढ़ी और देश को पहली बार संबोधित किया. सुनीता केजरीवाल ने अपनी इस स्पीच में केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था और पति के समर्थन में उनका आक्रामक मोड दिखाई दिया था.
पहला रोड शो
लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली के सीएम जेल में थे, लेकिन बाहर उनकी पत्नी ने मोर्चा संभाला हुआ था. सुनीता केजरीवाल ने 27 अप्रैल को अपना पहला रोड शो किया था. लोकसभा चुनाव में आप ने नोर्थ दिल्ली से कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा था, उन्हीं के समर्थन में सुनीता केजरीवाल रोड शो में शामिल हुई थी. इस रोड शो में सुनीत केजरीवाल ने कहा भी था, जिसका आदमी जेल में हो, उसको तो बाहर आना ही पड़ेगा. इस रोड शो में सुनीता केजरीवाल ने अपनी पार्टी और उम्मीदवार के समर्थन में दमदार स्पीच दी थी.
हाल ही में सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी हुंकार भरी और भिवानी में महिलाओं को संबोधित किया. सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की पांच गारंटी का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पार्टी पर हमला करते हुए कहा था, मोदी जी आपके बेटे से डरते हैं. इसी के साथ जिस समय से सीएम केजरीवाल जेल में गए हैं सभी ने देखा है कि कैसे उनकी पत्नी ने पार्टी की कमान संभाली हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *