2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का काम किया… विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा संसद सत्र आज से शुरू हो गया है. 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया जाएगा. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से मुखातिब हुए. इस दैरान वह विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने पहले सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि नई संसद के गठन होने के बाद जो पहला सत्र था. देश की 140 करोड़ लोगों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का आदेश किया उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ.
मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने और दबाने का लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता. पीएम ने विपक्ष पर इशारा करते हुए कहा कि इसका उन लोगों को कोई पश्चाताप तक नहीं है और न ही दिल में दर्द है.

#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नई संसद के गठन होने के बाद जो पहला सत्र था, 140 करोड़ देशवासियों ने बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का आदेश किया उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ। 2.5 घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने का pic.twitter.com/FH5yZaxbGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024

‘जनता ने मुझे देश के लिए भेजा है किसी दल के लिए नहीं
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि वो आग्रह पूर्वक कहते है कि देश की जनता ने उन्हें देश के लिए भेजा है न कि किसी दल के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि सदन दल के लिए नहीं बल्कि सदन देश के लिए है पीएम ने कहा कि पिछले सत्र में विपक्षी दलों ने कोशिश की कि मैं संसद में बोल न सकूं, लोकतंत्र में ऐसी रणनीति का कोई स्थान नहीं है. पीएम ने कुछ दलों की नकारात्मक राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने संसद के समय का उपयोग अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए किया.
‘देश को नकारात्मकता को जरूरत नहीं’
इसके आगे पीएम ने कहा कि देश को नकारात्मकता को जरूरत नहीं, देश को विकास को विचारधारा के हिसाब से आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने फैसला दे दिया है. ऐसे में वह सभी राजनीतिक दलों से अपील करते है कि वो सभी अगले पांच साल तक देश के लिए साथ मिलकर लड़ें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *