2 दिन में 2 ट्रिपल सेंचुरी, रणजी ट्रॉफी में आया तूफान, 23 चौके और 5 छक्के से जगदीसन का बड़ा कमाल
रणजी ट्रॉफी में इस वक्त बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. 26 जनवरी को तन्मय अग्रवाल ने तूफानी तिहरा शतक जमाया तो एक दिन बाद ही नारायण जगदीसन के बल्ले से ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली. पिछले मैच में अपने दोहरे शतक के बाद उन्होंने शानदार तिहरा शतक जड़ा. तमिलनाडु ने चंडीगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी चार विकेट पर 610 रन के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी ।
दिन की शुरुआत 108 रन से करने वाले 28 साल के जगदीसन ने 403 गेंद की अपनी पारी में 23 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 321 रन बनाएं. उनकी पारी से तमिलनाडु ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया. तमिलनाडु के लिए दो अन्य बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल (105) और बाबा इंद्रजीत (123) ने भी शतक जड़े, जिससे टीम ने पहली पारी में 499 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. चंडीगढ़ की टीम 47 ओवर में 111 रन पर आउट हो गई.
दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के एक रन बनाये थे. ग्रुप के अन्य मैचों में रेलवे ने युवराज सिंह (32 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से गुजरात की पहली पारी को 198 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 110 रन बना लिए. स्टंप्स के समय विकेट सिंह 53 और सूरज आहूजा 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.रेलवे ने अपनी पहली पारी में 131 रन बनाये थे जिससे उसके पास अब 225 रन की बढ़त है. कर्नाटक ने अगरतला में त्रिपुरा के 198 रन तक नौ विकेट चटका लिए. टीम के लिए वासुकी कौशिक ने चार विकेट झटके. कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाये है. पोरवोरिम में कम स्कोर वाले मैच में पंजाब के खिलाफ गोवा ने दूसरी पारी में 72 रन पर छह विकेट गंवा दिए. गोवा ने पहली पारी में 104 जबकि पंजाब ने 190 रन बनाये थे।.