20 साल के बॉलर ने किया 1504 विकेट वाले दिग्गजों जैसा कमाल, इंग्लैंड को दिलाई यादगार जीत
ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 19 और 20 जुलाई को जिस तरह की बैटिंग वेस्टइंडीज ने की थी, उससे लगा नहीं था, कि अगले ही दिन यानी 21 जुलाई को वही बल्लेबाज दो सेशन भी क्रीज पर नहीं टिक पाएंगे. नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज पूरी तरह खत्म होने से पहले ही अपने कब्जे में कर ली. इंग्लैंड की जीत के स्टार जो रूट, हैरी ब्रूक और शोएब बशीर रहे. ब्रूक और रूट ने मैच के चौथे दिन जबरदस्त पारियां खेली और शतक जमाए, जबकि इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा स्पिनर बशीर ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की धज्जियां उड़ा दी.
नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 325 रनों का स्कोर बनाया. पहली पारी में वेस्टइंडीज से 41 रनों से पिछड़ने के कारण इंग्लैंड ने जीत के लिए 385 रनों का लक्ष्य रखा. उसके लिए इस पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त शतक जमाए. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 189 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 4 विकेट हासिल किए थे.
पहली पारी में जबरदस्त बैटिंग कर 457 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज से दूसरी पारी में भी ऐसे ही जवाब की उम्मीद थी और उसने शुरुआत भी ऐसी ही की. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और मिकाइल लुईस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रनों की जोरदार साझेदारी की. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के लिए स्कोर को डिफेंड करना मुश्किल होगा लेकिन क्रिस वोक्स ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. फिर आए ऑफ स्पिनर बशीर और यहां से ट्रेंट ब्रिज की पिच पर गेंद ने युवा स्पिनर के इशारों पर नाचना शुरू किया. बशीर ने जल्द ही 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की हार की कहानी लिख दी थी.
(खबर अपडेट हो रही है)