20 हफ्तों के बाद बना ऐसा रिकॉर्ड, देश के खजाने में आए 81 हजार करोड़
भारत के खजाने में विदेशी मुद्रा भंडार लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. खास बात तो ये है कि करीब 20 हफ्तों के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में किसी हफ्ते में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. आखिरी बार 15 को आरबीआई की ओर से जारी किए आंकड़ें में ऐसा देखने को मिला था. तब विदेशी मुद्रा भंडार में एक हफ्ते में करीब 11 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला था. करीब 20 हफ्तों के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 10 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई ने फॉरेक्स रिजर्व को लेकर किस तरह का आंकड़ा पेश किया है.
फॉरेक्स रिजर्व ने बनाया रिकॉर्ड
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 9.70 अरब डॉलर यानी 81 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 666.85 अरब डॉलर हो गया. इससे पिछले सप्ताह में कुल मु्द्रा भंडार 5.16 अरब डॉलर बढ़कर 657.15 अरब डॉलर हो गया था. यह इससे पहले के उच्चतम स्तर 655.82 अरब डॉलर को पार कर गया. खास बात तो ये है कि ये लगातार दूसरा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है. उससे पहले 7 जून सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 655.82 अरब डॉलर को पार कर गया था. जोकि नया रिकॉर्ड हाई था.
लगातार 7 हफ्तों से 650 अरब डॉलर के पार
वहीं दूसरी ओर भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 7 हफ्तों से 650 अरब डॉलर के पार बना हुआ है. पहली बार यह आंकड़ा 31 मई को समाप्त सप्तार में देखने को मिला था. इस बीच विदेशी मुद्रा भंडार में कमी भी देखने को मिली, लेकिन आंकड़ा 650 अरब डॉलर से नीचे नहीं गया. जो कि भारत के काफी अच्छे संकेत हैं. तब से विदेशी मुद्रा भंडार में 15.34 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो विदेशी मुद्रा भंडार में आने वाले दिनों में और भी तेजी देखने को मिलती रह सकती है.
मौजूदा साल में कितना इजाफा
अगर बात मौजूदा साल की करें तो भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 44 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. 29 दिसंबर 2023 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 623.20 अरब डॉलर था. उसमें अब तक करीब 44 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर बात जुलाई की करें तो विदेशी मुद्रा भंडार में 14.85 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार 28 जून को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 652 अरब डॉलर था. जो अब बढ़कर 666.85 अरब डॉलर हो चुका है.
20 हफ्तों के बाद इतनी बड़ी तेजी
विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 20 हफ्तों के बाद इतनी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 10.47 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला था. जो कि कई महीनों का रिकॉर्ड बनाया था. इस बार ये आंकड़ा 9.70 अरब डॉलर तक पहुंच गया. करीब 20 हफ्तों के बाद किसी एक हफ्ते में इस दौरान सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में विदेशी मुद्रा भंडार में इतनी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स 8.36 अरब डॉलर बढ़कर 585.47 अरब डॉलर हो गईं. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.23 अरब डॉलर बढ़कर 58.66 अरब डॉलर रहा. आरबीआई ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.11 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 3.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.61 अरब डॉलर हो गई.