बाजार में खनकने लगा 20 रुपये का सिक्का, देख कर चौंक रहे हैं लोग, जानें क्या है खासियत?

भारतीय रुपया का एक मूल्यवर्ग है. यह भारतीय रुपयों के सभी सिक्कों में सबसे अधिक मूल्यवर्ग का सिक्का है. वर्तमान ₹20 का सिक्का 2020 से बाज़ार में प्रचलन के लिए जारी किया गया है, जबकि इस सिक्के का निमार्ण और ढलाई का कार्य 2019 से ही प्रारम्भ हो गया था.

इस सिक्के का विमोचन मार्च 2020 में होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के वजह से इसके विमोचन की तारीख़ स्थानांतरित करके मई 2020 कर दी गई, जिसके फलस्वरूप मई 2020 में भारतीय रुपये के सिक्कों की नई श्रृंखला के साथ इसे जारी किया गया था

इसका उपयोग 20 रुपये के नोट के समकक्ष किया जाता है. इन सिक्कों को सर्वप्रथम भारतीय रिज़र्व बैंक के मुम्बई में स्थित टकसाल में बनाया गया था, जिसके बाद मुंबई टकसाल द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को 20 रुपये के सिक्कों की कुल 10 लाख खेप सौंपी गयी. वर्तमान में मुम्बई के अलावा यह कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद में स्थित टकसालों में भी बनाया जा रहा है

20 रुपये का सिक्का

20 रुपये के सिक्के की कुछ खास बातें:

इसे कॉपर, जिंक, और निकल से बनाया गया है.

इस सिक्के को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, अहमदाबाद ने डिज़ाइन किया है.

इस सिक्के के आगे वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है.

अशोक स्तंभ के दाईं तरफ़ भारत और बाईं तरफ़ इंडिया लिखा है.

सिक्के के पिछले हिस्से पर हिन्दी और अंग्रेज़ी में 20 रुपये अंकित है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *