टीवी पर 20 साल किया हॉरर का तांडव, शो के आते ही पसर जाता था सन्नाटा, अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं इसके 558 एपिसोड्स

बीस साल यानी 240 महीने और 558 एपिसोड है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सीरियल की जिसने टीवी की दुनिया में हॉरर की एक नई परिभाषा गढ़ी थी. यहां जिक्र हो रहा है सोनी पर आने वाली हॉरर शो आहट का. आहट की टीवी पर आहट पाते ही दर्शक चौकन्ने हो जाते थे और पूरा सीरियल देखने के बाद तो कुछ समय के लिए अंधेरे में जाने से घबराते थे. बेशक किसी भी सीरियल या कंटेंट की कामयाबी इसी में है कि वह जिस उद्देश्य से बनाया जाए, उसमें सफल रहे. हॉरर शो आहट इसमें बेहद कामयाब रहा था. तभी तो पूरे बीस साल तक यह हॉरर सीरियल टेलीविजन की दुनिया का सरताज बना रहा. अगर आपने इस सीरियल को तब मिस कर दिया था तो अब भी आप आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. यही जानना चाहते होंगे ना कि कब, कहां और कैसे? चलिए इसका जवाब हम दे देते हैं.

ओटीटी पर हॉरर शो आहट

हॉरर सीरियल आहट टेलीविजन पर पूरे 20 साल तक आया. इसका पहला एपिसोड 1995 में आया था और 2015 में इसका आखिरी एपिसोड आया. हालांकि इस शो के छह सीजन आए और वह कुछ समय के अंतराल पर आए. लेकिन 1995 में शुरू हुए इस शो ने 2015 में टेलीविजन को अलविदा कह दिया और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गया. इस शो को बी.पी. सिंह ने क्रिएट किया था. इसमें हॉरर कहानियां देखने को मिलती थीं. इसका पहला एपिसोड 5 अक्तूबर, 1995 को आया था. पहले, दूसरे और पांचवें सीजन के इसके एपिसोड आधे घंटे के आते थे जबकि तीसरे, चौथे और छठे सीजन का हर एपिसोड एक घंटे का हुआ करता था. इसमें ओम पुरी, मंदिरा बेदी, टॉम आल्टर, आशुतोष राणा, शिवाजी साटम, वीरेंद्र सक्सेना जैसे जाने-माने कलाकार नजर आए थे.

हॉरर शो आहट के बारे में खास बातें

आहट के हरेक एपिसोड में डर की नई परिभाषा गढ़ी जाती थी. यानी कहानी हमेशा नई आती थी. यही नहीं, इसमें कुछ ऐसे विषयों को भी चुना जाता था, जो पहले कभी समाज में नजर आ चुके होते थे. आहट की कहानियां जिस तरह का खौफ अपने में समेटे रहा करती थीं, उसी तरह का खौफनाक इसके टाइटल का म्यूजिक भी था. आहट टीवी सीरियल के लिए ये भी दावा किया जाता है कि यह कंप्यूटर ग्राफिक्स यूज करने वाला देश का पहला हॉरर शो था. दिलचस्प यह कि पहले इसकी शुरुआत थ्रिलर के तौर पर हुई और धीरे-धीरे यह हॉरर में तब्दील हो गया. इसका पहला सीजन गुरुवार रात को आया करता था, लेकिन फिर इसे बाद में शुक्रवार रात को एयर किया जाने लगा. इस तरह हॉरर भरा वीकेंड.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *