2000 रुपये में पाकिस्तानी क्रिकेटरों से करें मुलाकात, T20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने से पहले विवादों में आई बाबर आजम की टीम

T20 वर्ल्ड कप 2024 तो आगाज हो चुका है. लेकिन, इसमें पाकिस्तान की टीम का अभियान 6 जून से शुरू होना है. हालांकि, बाबर आजम की टीम अपना पहला मैच खेले उससे पहले ही विवादों में घिर गई है. उसकी घोर निंदा और आलोचना हो रही है. खबर है कि पाकिस्तानी टीम ने अमेरिका में प्राइवेट डिनर का आयोजन कर फैंस को खिलाड़ियों से मिलने के लिए बुलाया. हालांकि, इस डिनर में फैंस की एंट्री फ्री नहीं थी. बल्कि उन्हें खिलाड़ियों से मिलने के लिए 25 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 2086 रुपये तक देने पड़ रहे थे.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन के बीच पाकिस्तानी टीम की इस हरकत से कई सारे पूर्व पाक दिग्गज भड़के हुए हैं. वो खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोस रहे हैं. अमेरिका में उनके आयोजित किए प्राइवेट डिनर को शर्मिंदा महसूस कराने वाली हरकत करार दे रहे हैं.
‘प्राइवेट डिनर’ को लेकर पाकिस्तानी टीम की आलोचना
पाकिस्तानी टीम के आयोजित प्राइवेट डिनर पर सवाल उठाने वाले पूर्व दिग्गजों में राशिद लतीफ का नाम सबसे ऊपर रहा. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो PCB के रवैए पर भड़कते दिख रहे हैं. इस वीडियो में वो सवाल उठा रहे हैं कि ये प्राइवेट डिनर आयोजित करने का आइडिया किसका था? और, अगर किया भी था तो फिर फैंस से एंट्री के लिए 25 अमेरिकी डॉलर क्यों मांगे गए? इसका तो यही मतलब हुआ कि हमारे खिलाड़ियों से मिलने की कीमत सिर्फ 25 अमेरिकी डॉलर ही है. ये वाकई शर्मनाक है.

Lets Save The Star & Be Stars
Unofficial Private Dinner During WC24#T20WorldCup pic.twitter.com/BXEgPyA2p2
— Rashid Latif | (@iRashidLatif68) June 4, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट के नाम पर ‘प्राइवेट डिनर’ का आयोजन बड़ी गलती
वीडियो में राशिद लतीफ ने कहा कि टीमों के लिए ऑफिएशियल या फिर चैरिटी डिनर का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन, इस तरह के प्राइवेट डिनर का आयोजन, जिसमें फैंस से एंट्री के पैसे लिए जा रहे हों, वो समझ से परे हैं. इससे ये संदेश भी जा रहा है कि वो पैसे खिलाड़ी कमा रहे हैं. राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट के नाम पर ऐसा करना शोभा नहीं देता. ये एक बड़ी मिस्टेक है, जिससे बदनामी हो सकती है.
राशिद लतीफ के बयान को आगे बढ़ाते हुए वीडियो में शो के प्रजेन्टर नौमान नियाज ने कहा कि अगर फैंस की एंट्री की रकम रखनी ही थी तो थोड़ा बढ़ाकर रखते . उनके मुताबिक अमेरिका में कई सारे पाकिस्तानी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस हैं, जिनके पास बहुत ज्यादा पैसे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *