2000 रुपये के नोट वापस लेने के फैसले का हुआ ये असर, RBI ने दी बड़ी जानकारी

RBI on 2000 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2,000 के बैंक नोट को चलन से हटाने का प्रभाव ( Rs 2000 Notes Withdrawal Impact) दिखने लगा है. आंकड़ों के अनुसार, नौ फरवरी को समाप्त सप्ताह में चलन में मुद्रा की वृद्धि एक साल पहले के 8.2 प्रतिशत से घटकर 3.7 प्रतिशत रह गई है. बता दें कि चलन में मुद्रा (सीआईसी) से तात्पर्य प्रचलन में मौजूद नोटों और सिक्कों से है. वहीं जनता के पास मौजूद मुद्रा से तात्पर्य बैंकों के पास जमा नकदी को घटाकर प्रचलन में मौजूदा नोटों और सिक्कों से होता है.

वाणिज्यिक बैंकों के पास जमा में जनवरी में दो अंक में वृद्धि

आरबीआई के अनुसार, वाणिज्यिक बैंकों के पास जमा में जनवरी में दो अंक में वृद्धि हुई है. इसकी वजह भी 2,000 के नोटों (Rs 2000 Notes Withdrawn from Circulation) को हटाना है. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आरक्षित मुद्रा (आरएम) की वृद्धि नौ फरवरी, 2024 को घटकर 5.8 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले 11.2 प्रतिशत थी. आरएम में सीआईसी के अलावा आरबीआई के पास बैंकों की जमा राशि और केंद्रीय बैंक के पास अन्य जमा शामिल हैं.

आरबीआई के अनुसार, आरएम के सबसे बड़े खंड सीआईसी की वृद्धि एक साल पहले के 8.2 प्रतिशत से घटकर 3.7 प्रतिशत रह गई. इसकी वजह स्पष्ट रूप से 2000 रुपये के बैंक नोटों (2000 Bank Note) को वापस लेना है.

पिछले साल 2,000 के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा

नवंबर, 2016 में नोटबंदी (Demonetization) की घोषणा के बाद 2,000 का नोट (RS 2000 Currency Note) लाया गया था. केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों (Rs 2,000 notes withdrawn) को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.

8,897 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास

31 जनवरी तक, 2,000 रुपये के लगभग 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए थे, और केवल 8,897 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट अब भी जनता के पास हैं. 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था.

2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की दी गई सुविधा

ऐसे में दो हजार के नोट (Impact of Rs 2,000 notes withdrawal) रखने वाली जनता और इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने (2000 Rupee Note Exchange and Deposit) के लिए कहा गया था. बाद में इस समयसीमा को सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया था. आठ अक्टूबर, 2023 से लोगों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट बदलने या उनके बैंक खातों में उतनी ही राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *