202 रन का लक्ष्य, 4 विकेट सिर्फ 24 रन पर गिरे, फिर 2 बल्लेबाजों ने मिलकर ठोके 103 रन, 20 ओवर का मैच 16 गेंद पहले खत्म

कहने वाले सही कहते हैं जब तक आखिरी गेंद फेंक ना दी जाए, तब तक जीत पक्की नहीं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में, जहां 1 सितंबर की शाम सेंट किट्स का मुकाबला सेंट लुसिया की टीम से था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए. जवाब में 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लुसिया ने 4 विकेट केवल 24 रन पर गंवाने के बाद भी मैच में अपनी झोली में डालने में कामयाब रही. ऐसा मुमकिन हुआ टिम सिफर्ट और भानुका राजपक्षे की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की जोर पर, जिसने टीम को बंपर जीत दिलाई.
199 रन की साझेदारी के दम पर बनाए 201 रन
सेंट किंट्स ने अपने ओपनर एविन लुईस के शानदार शतक और काइल मायर्स की 92 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए थे. लुईस और मायर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 199 रन की विशाल साझेदारी हुई. इस पार्टनरशिप के साथ लुईस और मायर्स ने क्रिस गेल और ब्रूक्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले सेंट किट्स के लिए दूसरे विकेट के लिए 103 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.
202 रन का लक्ष्य, 4 विकेट सिर्फ 24 रन पर गिरे
सेंट किंट्स की पारी खत्म हुई तो सेंट लुसिया के सामने 202 रन का लक्ष्य था. 20 ओवर के खेल में ये लक्ष्य आसान तो कतई नहीं था. मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब इसका पीछा करते हुए सेंट लुसिया किंग्स ने अपने 4 विकेट 3.5 ओवर में केवल 24 रन पर गंवा दिए. यानी, लक्ष्य अभी भी 178 रन दूर था. ऐसे में बल्लेबाजी का बीड़ा दो ऐसे बल्लेबाजों ने उठाया जो अपने-अपने देश की टीमों के मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. इनमें एक न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट रहे और दूसरे श्रीलंका के भानुका राजपक्षे.
सिफर्ट और राजपक्षे आए और छाए
सेंट लुसिया के 4 विकेट सस्ते में गिराकर सेंट किट्स जिस मैच में अपनी जीत लगभग पक्की समझ रही थी, उसमें ट्विस्ट अभी बाकी था. और, 5वें विकेट के लिए तबाही मचाकर वही ट्विस्ट सिफर्ट और भानुका ने क्रिएट किया. सेंट लुसिया के लिए दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 103 रन जोड़े और इस विकेट के लिए पिछले सर्वाधिक 84 रन के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. ये रिकॉर्ड डुप्लेसी और अल्जारी जोसेफ के नाम था.
दोनों ने मिलकर ठोके 10 छक्के और 103 रन
टिम सिफर्ट 27 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. 237.03 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. सिफर्ट के आउट होने के बाद भी भानुका जमे रहे और मैच को खत्म करते नाबाद लौटे. उन्होंने 35 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. भानुका की बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 194.28 का रहा.
20 ओवर का टारगेट 16 गेंद पहले चेज
टिम सिफर्ट और भानुका राजपक्षे की बेमिसाल बल्लेबाजी का असर ये हुआ कि सेंट लुसिया ने हारा हुआ मैच 5 विकेट से जीत लिया. उसने एक वक्त मुश्किल लग रहे 202 रन के लक्ष्य को 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस तरह 20 ओवर का मुकाबला 16 गेंद पहले ही जीत लिया. सेंट किट्स की ये 3 मैचों में दूसरी हार है. वहीं सेंट लुसिया का CPL 2024 में ये पहला मैच था, जिसमें उसने जबरदस्त जीत दर्ज की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *