2024 के पहले 6 महीने में बॉलीवुड का बुरा हाल, साउथ इंडस्ट्री ने बचाई लाज, अक्षय-अजय देवगन भी नहीं दिखा पाए कमाल

साल 2024 का पहला हाफ खत्म हो चुका है. 6 महीने बीत चुके हैं और अब हर किसी को अगले 6 महीनों का इंतजार है. इसकी वजह आने वाली वो जाबड़ फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख देंगी. दर्शक साउथ और बॉलीवुड की कई मेगा बजट फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स और एक्टर्स भी अपनी फिल्मों को सुपरहिट करवाने के लिए लिए तमाम स्ट्रेटजी अपना रहे हैं. खासकर बॉलीवुड इंडस्ट्री, क्योंकि बीते 6 महीने कुछ खास अच्छे नहीं रहे. फिल्में आईं और कमाई भी हुई, पर बॉलीवुड के नजरिए से यह काफी कम है. ऐसा बोलने की वजह है साल 2023. जनवरी से जून 2023 के बीच का समय भारतीय सिनेमा, खासकर बॉलीवुड के लिए बहुत बढ़िया रहा था.
साल 2022 में इंडस्ट्री ने काफी खराब परफॉर्म किया था. पर उसके बाद आया साल 2023, जो काफी खुशियों भरा रहा. इस साल के लिए मंच सेट करने वाले थे शाहरुख खान. ‘पठान’ साल के पहले महीने में रिलीज हुई और बन गई 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म. वहीं ‘द केरल स्टोरी’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब वापस आते हैं साल 2024 के पहले छह महीनों में. जहां ऐसी कोई बी ब्लॉकबस्टर फिल्में नहीं आईं. फिर भी भारतीय सिनेमा का कुल हिसाब किताब देखा जाए तो 6 महीने ठीक ही रहे हैं.
साल 2024 का फर्स्ट हाफ कैसा रहा?
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा में एक रिपोर्ट छपी. इसमें जनवरी-जून 2024 तक का ‘द ऑरमैक्स इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड’ दिखाया गया. इसके मुताबिक, इस 6 महीने के पीरियड में रिलीज हुई फिल्मों का कुल ग्रॉस घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5,015 करोड़ रुपये है. यह जनवरी से जून 2023 के बीच रिलीज हुई सभी भारतीय फिल्मों की कमाई से 3 परसेट ज्यादा है.
यूं तो शुरुआत में ही ऐसी उम्मीद लगाई गई थी कि प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की Kalki 2898 AD सभी भाषाओं में अच्छा परफॉर्म करेगी. वहीं 772 करोड़ की कमाई कर यह सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है. इसके बाद तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ का नंबर आता है. इसने 240 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब तीसरे नंबर पर बारी आती है बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ की. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ को कमाई के मामले में नहीं पिछाड़ पाई. यह फिल्म महज 3 करोड़ रुपये से पीछे रह गई. इसने 237.44 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं चौथा नंबर है अजय देवगन की ‘शैतान’ का. 177.96 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल काटा. वहीं, मलयालम सिनेमा की स्लीपर ब्लॉकबस्टर ‘मंजुम्मेल बॉयज’ 170 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई कर पांचवें नंबर पर रही.
बॉलीवुड का 6 महीने में कैसा हाल रहा?
दरअसल एक भी तमिल फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है. जबकि पिछले साल इस लिस्ट को देखा जाए तो 3 तमिल फिल्में शामिल थीं. वहीं ‘गॉडजिला x कोंग: द न्यू एम्पायर’ इस लिस्ट में इकलौती हॉलीवुड फिल्म है. वहीं अब हर महीने के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
जनवरी यानी साल के पहले ही महीने का कुल कलेक्शन 935 करोड़ रुपये रहा. वहीं, फरवरी की कमाई में गिरावट आई, जो घटकर 685 करोड़ रुपये रह गया. अब बारी थी तीसरे महीने मार्च की. जो कलेक्शन दूसरे महीने में कम हुआ था, वो 1,004 करोड़ रुपये हो गया. पर अप्रैल में यह आंकड़ा तेजी से गिर गया. वहीं कलेक्शन महज 459 करोड़ रुपये हुआ. जबकि, मई में एक बार फिर कमाई बढ़ी, पर यह काफी मामूली उछाल थी. इस महीने 673 करोड़ रुपये कमाए गए. इस साल का अब तक का सबसे अच्छा महीना जून ही रहा है. इस महीने में 1,260 करोड़ रुपये छापे गए. इसकी वजह बस प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ नहीं है. यहां पूरा-पूरा क्रेडिट सुपरहिट फिल्म ‘मुंज्या’ को भी जाता है.
इस रिपोर्ट से पता लगा कि Kalki 2898 AD ने अकेले अपने दम पर इस साल भारत के कुल बॉक्स ऑफिस में 15 परसेंट का योगदान दिया है. हालांकि, इस साल कोई बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं आई. ऐसे में बॉलीवुड का शेयर पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है. जो पहले 37 परसेंट था, अब घटकर 35 परसेंट रह गया है. लेकिन 6 महीने के पीरियड में मिड साइज फिल्मों का बोलबाला रहा. वहीं तेलुगु फिल्मों का शेयर- 23 परसेंट और मलयालम सिनेमा ने कुल बॉक्स-ऑफिस में 15 परसेंट का योगदान दिया है. वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि मलयालम सिनेमा ने साल 2024 के फर्स्ट हाफ में जितनी कमाई की है, उतनी पूरे साल 2023 में भी नहीं की थी. वहीं, तमिल सिनेमा का शेयर- 12 परसेंट, कन्नड़ फिल्मों का महज 1 परसेंट रहा है. यहां तक ​​कि पंजाबी सिनेमा की हिस्सेदारी भी 3 प्रतिशत रही है. इसका पूरा क्रेडिट ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ को जाता है.
भारतीय ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जनवरी से जून 2024)
1. कल्कि 2898 एडी- 772 करोड़ रुपये
2. हनुमान – 240 करोड़ रुपये
3. फाइटर – 237.44 करोड़ रुपये
4. शैतान – 177.96 करोड़ रुपये
5. मंजुम्मेल बॉयज – 170 करोड़ रुपये
6. गुंटूर कारम – 142 करोड़ रुपये
7. गॉडजिला X कोंग: द न्यू एम्पायर – 136 करोड़ रुपये
8. मुंज्या – 127.39 करोड़ रुपये
9. आदुजीविथम: द गोट लाइफ – 104 करोड़ रुपये
10. आवेशम – 101 करोड़ रुपये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *