2024 Kia Carnival Limousine भारत में लॉन्च, 8 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे 23 सेफ्टी फीचर्स
Kia India ने फेस्टिव सीजन में धमाल मचाने के लिए कमर कस ली है, कंपनी ने नई EV9 इलेक्ट्रिक कार के साथ 4th जेनरेशन Carnival को भी लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी को कंपनी ने 7 सीटिंग ऑप्शन में ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा है.फेस्टिव सीजन से पहले किआ की इस फ्लैगशिप फीचर्स वाली गाड़ी को ढेरों सेफ्टी फीचर्स के साथ उतारा गया है.
आइए जानते हैं कि 2024 Kia Carnival Facelift मॉडल को कौन-कौन से शानदार फीचर्स के साथ आप लोगों के लिए लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इस गाड़ी में कौन सा इंजन दिया गया है और इस कार के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
2024 Kia Carnival Limousine Price in India
किआ की इस नई गाड़ी की कीमत 63 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के बाद पहले ही दिन इस कार को 2796 बुकिंग मिल गई थी.
इंजन डिटेल्स
इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 2.2 लीटर 4 सिलसेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 193bhp की पावर और 441Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस गाड़ी के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 3 साल की फ्री मैंटेनेंस, वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस बेनिफिट्स मिलेंगे.
Kia Carnival Limousine Features
डिजाइन की बात करें तो इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 18 इंच अलॉय व्हील्स, LED DRLs, एलईडी लाइट बार के साथ एलईडी टेललैंप्स और डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी. कार के केबिन यानी इंटीरियर में 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर BOSE सिस्टम, 12वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 11 इंच हेड-अप डिस्प्ले, फ्रंट रो सीट्स में वेंटिलेशन और हीटिंग फीचक, 64 कलर एंबियंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स और पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन मिलेगा.
सेकंड रो सीट्स में भी वेंटिलेशन, हीटिंग और लेग सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा रूफ माउंट एसी वेंट्स, सभी विंडोज के लिए सनशेड्स और इलेक्ट्रिकल स्लाइडिंग डोर मिलेंगे. सेफ्टी के लिए इस कार में 8 एयरबैग्स, 23 ऑटोनोमस ADAS फीचर्स, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे खास फीचर्स मिलेंगे.