2024 Maruti Dzire से लेकर टाटा कर्व पेट्रोल तक, सितंबर में लॉन्च होंगी ये कारें

कार कंपनियों ने फेस्टिव सीजन की तैयारी कर ली है. कार खरीदने का प्लान अच्छी खबर ये है कि सितंबर महीने में कई शानदार कारों को लॉन्च किया जाएगा, जिनके लिए काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. अपकमिंग कारों की लिस्ट में टाटा कर्व पेट्रोल/ डीजल, नई मारुति डिजायर, हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट और MG Windsor EV का नाम शामिल है. आगे जानिए इन कारों में क्या खास होगा और ये कब तक में लॉन्च होंगी.
Tata Curvv ICE
टाटा मोटर्स ने ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट की है कि कर्व पेट्रोल/ डीजल मॉडल को 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए बुकिंग इलेक्ट्रिक कर्व के साथ ही शुरू हो गई थी. SUV में तीन इंजनों का ऑप्शन होगा. एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा और दूसरा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर T-GDI इंजन होगा. इसके अलावा कर्व 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी आएगी. तीनों इंजन मैनुअल और DCA गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएंगे.
हुंडई अल्कजर फेसलिफ्ट
हुंडई की तरफ से नई अल्काजर फेसलिफ्ट की तस्वीरें पेश कर दी गई हैं. एसयूवी में क्रेटा की तरह फ्रंट स्टाइल मिलेगा. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन होगा. एक 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा. दोनों इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएंगे. हुंडई इस नई कार को 9 सितंबर को लॉन्च करेगी.
MG Windsor EV
एमजी नई CUV लॉन्च करने वाली है. ये इंडोनेशिया में बेची जाने वाली वुलिंग क्लाउड ईवी का रीब्रांडेड वर्जन होगी, जिसे देश में विंडसोर ईवी के नाम से लाया जा रहा है. इसमें एयरप्लेन स्टाइल की सीट्स मिलेंगी जिन्हें 135 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा. इसमें 50.6kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इसके अलावा 37.9 kWh का बैटरी पैक भी दिए जाने की उम्मीद है. इसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये के अंदर होने की उम्मीद है.
नई मारुति डिजायर
नई डिजायर की एंट्री का समय आ चुका है. इसे कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाने के लिए डिजाइन अपडेट मिलेंगे. इसके अलावा कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इस फीचर के साथ आने वाली ये पहली सिडैन होगी. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर जेड सीरीज इंजन दिया जाएगा और ये सितंबर महीने में लॉन्च की जा सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *