भारत में लॉन्च हुई 2024 Range Rover Evoque, जानिए कीमत और फीचर्स

पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Land Rover ने 2024 Range Rover Evoque को लॉन्च कर दिया है। रेंज रोवर ने अपने पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल मॉडल इवोक को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में हल्के अपडेट के साथ केबिन को भी काफी अपग्रेड किया है। इस कार को 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

बता दें कि इस लग्जरी SUV के सिग्नेचर डिजाइन को बरकरार रखते हुए एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। नई इवोक में आपको 2 नए कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें कोरिंथियन ब्रॉन्ज और ट्रिबेका ब्लू शामिल है।

डिजाइन की बात करें तो नई रेंज रोवर इवोक में नए डिजाइन की ग्रिल, सिग्नेचर LED DRLs के साथ पिक्सेल LED हेडलैंप, डायमंड कट व्हील और ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। न्यू जेन Evoque लुक के मामले में काफी प्रभावित करती है।

इसके केबिन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ नया 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई अपडेट्स किए गए है। लग्जरी कार के केबिन में विंडसर लेदर की सीटें और एक शैडो ऐश-ग्रे फिनिशर मिलता है। साथ ही इसमें एयर प्यूरीफायर, 3D सराउंड व्यू कैमरे भी मिलता है।

इसके अलावा कार में आपको एक नया सेंटर कंसोल डिजाइन, कॉन्फिगर केबिन लाइटिंग मिलता है। इसमें आपको Pivi Pro 2 यूजर इंटरफेस दिया गया है। Pivi Pro 2 इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ वॉयस कंट्रोल के लिए Amazon Alexa 10 फीचर से लैस है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *