2024 Royal Enfield Classic 350 ने कर ली एंट्री, जल्द हटेगा कीमत से पर्दा
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक क्लासिक 350 ने एंट्री कर ली है. इसकी डिटेल्स आ चुकी हैं और कंपनी इसकी कीमतों से 1 सितंबर 2024 को पर्दा हटाएगी. वहीं इसकी कीमत आने के साथ ही बाइक के लिए डिलीवरी शुरू हो जाएगी. नए अपडेट के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कुछ नए फीचर्स और कलर स्कीम जोड़ी गई है.
मोटरसाइकल में होने वाले मेजर अपडेट्स में ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलेगा जिसमें हेडलाइट, टेललाइट, इंडीकेटर और पायलट लाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा नए मॉडल में टाइप-सी चार्जर और गियर पोजीशन इंडिकेटर भी मिल रहा है. इसके साथ ही मोटरसाइकल में स्टैंडर्ड तौर पर एडजस्टेबल लीवर दिया गया है. अपडेटेड मॉडल लाइनअप को 11 पेंट स्कीम्स और 5 थीम ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकता है.
Year of the Classic’ – In a gleaming new avatar that stays true to its character. #StayTrueStayClassic.
Stay tuned for more in Sep’24.#RoyalEnfield in association with ARDBEG & Moët Hennessy India Sip & Savour Society.
Disclaimer: Please drink responsibly.#AllNewClassic350 pic.twitter.com/4ARRgMzCbG
— Royal Enfield (@royalenfield) August 13, 2024
2024 Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स
नई Classic 350 बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छोटी LCD स्क्रीन, एनलॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर भी मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट के लिए ऑप्शनल ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी ऑफर कर रही है.
2024 Royal Enfield Classic 350 का इंजन
नई रॉयल एनफील्ड बाइक में पिछले मॉडल की तरह ही इंजन सेटअप दिया गया है. इसका मतलब है कि मोटरसाइकल 349 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है. इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. ये सेटअप 20bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में पहले की तरह हे टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जोर्बर दिए गए हैं. इसके निचले वेरिएंट में सिंगल डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. वहीं ऊपरी वेरिएंट्स में रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.
2024 Royal Enfield Classic 350 की कीमत
2024 Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1 सितंबर को सामने आ जाएगी. उम्मीद है इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा दाम में लॉन्च किया जाएगा. नई क्लासिक 350 मोटरसाइकल को 5 वेरिएंट ऑप्शन- हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्लासिक क्रोम में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.2 लाख रुपये के बीच है. ये कीमतें एक्स-शोरूम, चेन्नई के मुताबिक हैं.