2024 TVS Jupiter: नया जूपिटर स्कूटर 22 अगस्त को होगा लॉन्च, क्या होगा खास?

टीवीएस जूपिटर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर्स में से एक है. अब ये नए अवतार में आने वाली है. Jupiter 2024 मॉडल को देश में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. हालांकि नए स्कूटर में पुराने मॉडल के मुकाबले क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं आई है.
उम्मीद है नए जूपिटर स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. इसके हालिया टीजर से पता चलता है कि स्कूटर में सामने की तरफ नए एप्रॉन माउंट LED DRL, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स मिलेंगे. मौजूदा मॉडल के मुकाबले अपडेट हुए मॉडल को ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिया जा सकता है.

‘More’ is about to take over soon! ​
Ready for #ScooterThatsMore?​ #TVS #TVSMotorCompany #RedefineMobility #RedefineFuture pic.twitter.com/U4FaGTsR3p
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 20, 2024

2024 TVS Jupiter का इंजन
TVS Jupiter 2024 मॉडल में 109.7 सीसी, एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 7.88PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. फिलहाल इसके फीचर्स अपडेट के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
TVS Jupiter की कीमत
जूपिटर का हालिया मॉडल कुल 6 वेरिएंट ऑप्शन्स में आता है, जिसमें शीट मेटल व्हील, बेस, ZX, ZX स्मार्ट कनेक्ट, क्लासिक और ZX डिस्क स्मार्ट कनेक्ट शामिल हैं. इसकी कीमत 73,650 रुपये से शुरू होकर 90,573 रुपये तक जाती है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से है. लॉन्च होने के बाद नए टीवीएस जूपिटर स्कूटर का मुकाबले भारतीय बाजार में होंडा एक्टिव 6जी, सुजुकी एक्सेस 125 और हीरो प्लेजर प्लस एक्स-टेक जैसे स्कूटर्स के साथ होगा.
TVS Jupiter CNG स्कूटर
बता दें टीवीएस भारतीय बाजार के लिए CNG स्कूटर लाने की तैयारी भी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. इस स्कूटर का कोडनेम U720 दिया गया है. ये जूपिटर का CNG अवतार होगा, इसमें 125 सीसी इंजन और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *