2030 तक देश में कहां खर्च होंगे 30,00,00,00,000,000 रुपए? जानिये यहां

देश में अलग-अलग सेक्टर में लाखों करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. इस बार बजट में कैपेक्स में 11.11 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा है. वहीं दूसरी ओर एनर्जी के सेक्टर में भी लगातार निवेश हो रहा है. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने तो अगले 10 सालों का बजट पहले से ही इस सेक्टर के लिए तय कर रखा है. वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से भी बता दिया गया है कि आखिर साल 2030 तक न्यू एनर्जी सेक्टर पर कितना खर्च होना है. आइए आपको भी बताजते हैं कि आखिर सरकार की ओर से इस मामले में किस तरह की जानकारी दी है.
चौथा शिखर सम्मेलन होगा आयोजित
साल 2030 तक​ देश में 500 गीगावाट न्यू एनर्जी के टारगेट हासिल करने के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यू एनर्जी के लिए एक वैश्विक शिखर सम्मेलन – चौथा रि-इनवेस्ट 2024 का उद्घाटन करेंगे. जोशी ने कहा कि वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और प्रदर्शनी (रि-इनवेस्ट) का चौथा संस्करण 16 से 18 सितंबर तक गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जाएगा.

Addressed the media in Gandhinagar to announce that @mnreindia is hosting the 4th Global Renewable Energy Investors Meet & Expo (RE-INVEST 2024) from September 16-18, 2024, at Mahatma Mandir, Gandhinagar, Gujarat. PM @narendramodi will inaugurate the event on September 16, and pic.twitter.com/g9NlMkb12a
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) September 9, 2024

30 लाख करोड़ होंगे खर्च
उन्होंने कहा कि भारत को 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है. इससे पहले यह सम्मेलन तीन बार आयोजित किया गया है, जिनमें एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये और दो नयी दिल्ली में आयोजित किए गए थे. इस बार सम्मेलन का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है. उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने सोचा कि 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को हासिल करने के लिए सम्मेलन आयोजित करने के लिए गुजरात सही जगह है. उन्होंने बताया कि भारत में इस समय 203 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *