208 गेंदों में सिर्फ 4 रन…बाप-बेटे की जोड़ी ने हद कर दी! 45 ओवर में 21 रन बनाकर भी खुश हो गई टीम

इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट सीजन चल रहा है. एक तरफ इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें आपस में टकरा रही हैं, तो वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भी टक्कर हो रही है. साथ ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट सीजन भी शुरू हो गया है. यानी लंबे फॉर्मेट के सब्र वाले क्रिकेट के दिन चल रहे हैं लेकिन इसमें भी रन बनाने की कोशिश हर बल्लेबाज और टीम की होती है. रनों की रफ्तार जरूर धीमी हो सकती है लेकिन कोई कितनी भी धीमी बैटिंग कर ले, 200 से ज्यादा गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन बनें, ऐसा कभी सुनने या देखने को नहीं मिला लेकिन टी20 क्रिकेट की इस पीढ़ी में ये नजारा भी दिख गया, वो भी इंग्लैंड में, जहां पिता-पुत्र की एक जोड़ी ने स्लो बैटिंग की सारी हदें ही पार कर दीं.
ये मुकाबला कोई इंटरनेशनल या फर्स्ट क्लास लेवल पर नहीं हुआ, बल्कि बिल्कुल लोकल लेवल पर देखने को मिला, जिसे अब उतनी ही चर्चा मिल रही है, जितनी किसी इंटरनेशनल मैच को मिलती है. इंग्लैंड के काउंटी क्लब डर्बीशर अपनी एक क्रिकेट लीग आयोजित करवाता है, जिसमें अलग-अलग डिविजन पर टीमों के मुकाबले होते हैं. ऐसा ही एक मैच डिविजन 9 साउथ में खेला गया, जिसमें मिकलओवर क्रिकेट क्लब की थर्ड इलेवन और डार्ली ऐब्बी क्रिकेट क्लब की फोर्थ इलेवन के बीच मुकाबला हुआ.
नहीं देखा होगा ऐसा स्कोरकार्ड
इस मैच में एक तरफ मिकलओवर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 271 रन बनाए और घोषित की. उनकी तरफ से मैक्स थॉमसन ने सिर्फ 128 गेंदों में 186 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 14 छक्के शामिल थे. फिर भी मैच खत्म होने के बाद ये पारी चर्चा में नहीं रही बल्कि सुर्खियां लूट ले गए इयन बेस्टविक, जिन्होंने टीम के पूरे 45 ओवर तक बल्लेबाजी की और 137 गेंदों का सामना किया लेकिन वो उन्होंने खाता भी नहीं खोला और नाबाद लौटे. सिर्फ इयन ही नहीं, बल्कि उनके बेटे थॉमस बेस्टविक ने भी रन न बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया और 71 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए. ये चार रन भी चौके से आए.
फिर भी पूरी टीम हुई खुश
इस तरह बाप-बेटे की जोड़ी ने कुल 208 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 4 रन ही बनाए. वहीं पूरी टीम ने 45 ओवरों का सामना करते हुए कुल 4 विकेट खोकर मात्र 21 रन ही बनाए, जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया. ऐसी चौंकाने वाली बल्लेबाजी के बाद भी बेस्टविक और उनकी टीम बहुत खुश थी और इसकी वजह भी खास है. ऐसा नहीं था कि वो रन नहीं बना सकते थे लेकिन उन्हें जानबूझकर ऐसी बैटिंग करनी पड़ी. उनकी इस पारी ने खूब सुर्खियां बटोरीं जिसके बाद बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी टीम बहुत ही युवा और अनुभवहीन थी. ऐसे में वो हारने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था और पूरी टीम बेहद खुश थीय इस मैच के बाद मिकलओवर की टीम को 18 पॉइंट और डार्ली को 3 पॉइंट मिले. हालांकि दोनों ही टीमें अपनी डिविजन में सबसे आखिरी पायदानों पर हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *