22 छक्के, 25 चौके… टीम इंडिया ने T20 में पहली बार बनाया इतना बड़ा स्कोर, बांग्लादेश का किया बुरा हाल
टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और चौके-छक्कों की बारिश कर दी. टीम इंडिया ने इस मैच में अपने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह संजू सैमसन का शतक और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी रही. इसके अलावा रियान पराग और हार्दिक पंड्या ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए.
टीम इंडिया ने बनाया इतना बड़ा स्कोर
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर रन बनाए. जो टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बनाए थे. वहीं, ये तीसरा मौका है जब टीम इंडिया ने किसी टी20 मैच में 250 रन का आंकड़ा छुआ है.
भारतीय बल्लेबाजों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा सिर्फ 7.1 ओवर में छुआ और 10 ओवर होते-होते 150 रन भी पूरे किए. टीम इंडिया इस मैच के दौरान अपने टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज 100, 150, 200 और 250 रन पूरे किए. बता दें, ये फुल टाइम टेस्ट मेंबर की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है.
संजू सैमसन ने जड़ा अपना पहला शतक
संजू सैमसन की इस पारी में टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे. संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 40 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही संजू ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों पर 75 रन बनाए. उन्होंने भी 8 चौके और 5 छक्के जड़े. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या और रियान पराग ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया और बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
रियान पराग ने 13 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, हार्दिक पंड्या में 18 गेंदों पर 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.दूसरी ओर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों से नहीं बच सका. टीम के सभी गेंदबाजों ने 11 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए.