22 साल पहले इस फिल्म में दिखे थे तबू और शाहरुख खान, अब क्यों नहीं करते हैं साथ काम?
एक्ट्रेस तबू लगातार हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं और कमाल की बात ये है कि वो एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस में परोसे भी जा रही हैं. तबू ज्यादातर अजय देवगन के साथ फिल्में करती हुई नजर आ रही हैं और ये जोड़ी फैन्स के दिलों पर राज करती है. तबू इन दिनों ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. इस फिल्म में एक बार फिर से अजय और तबू एक साथ धमाका करते हुए नजर आने वाले हैं. जहां एक तरफ एक्ट्रेस अजय के साथ बार-बार फिल्में किए जा रही हैं, वहीं तबू ने शाहरुख खान के साथ कभी कोई लीड फिल्म नहीं की है.
साल 2002 में ‘साथिया’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साइड रोल में शाहरुख खान और तबू को पहली बार साथ देखा गया था. 22 साल पहले एक साथ नजर आने के बाद ये जोड़ी फिर कभी किसी फिल्म में साथ नहीं दिखी. हालांकि ओम शांति ओम के टाइटल ट्रेक में तबू की कुछ सेकंड की झलक देखी गई थी. लेकिन दोनों ने बतौर लीड हीरो और हीरोइन साथ काम नहीं किया. हाल ही में जब तबू से सवाल किया गया कि उन्होंने शाहरुख के साथ फिर काम क्यों नहीं किया या किसने उन्हें रोका?
मैं कोई फिल्म प्रोड्यूसर हूं – तबू
इसका जवाब देते हुए तबू ने कहा कि मैं कोई फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर नहीं हूं या राइटर नहीं हूं. मैं सच में ये तय नहीं करती हूं कि शाहरुख खान किसके साथ काम करेंगे. ठीक है? और आगे कौन सी फिल्में बनने वाली हैं और कौन सी फिल्में मुझे ऑफर होने वाली हैं. मुझे जो पेश किया जाता है, मैं सिर्फ उस पर हां या ना ही कह सकती हूं.”
View this post on Instagram
A post shared by Tabu (@tabutiful)
तबू और शाहरुख को साथ देखना चाहते हैं फैन्स
तबू ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि ऐसी कई फिल्में थीं जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया और कुछ को शाहरुख ने भी रिजेक्ट कर दिया. एक्ट्रेस ये भी साफ-साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ कि उनके रास्ते अलग-अलग हो जाएं. इसके अलावा तबू ये बात भी मानी की उनके कई फैन्स हैं जो उन्हें और शाहरुख को साथ पर्दे पर देखना चाहते हैं. तबू इस बात का भी खुलासा कर चुकी हैं कि ओम शांति ओम के गाने दीवानगी-दीवानगी के लिए शाहरुख ने उन्हें एक महंगा गिफ्ट भी दिया था.
औरों में कहां दम था की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, तबू, जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी लीड रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. नीरज पांडे ने इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है और पैनोरमा स्टूडियो के नरेंद्र हीरावत, शीतल भाटिया और कुमार मंगत पाठक ने इसे प्रोड्यूस किया है.