22 साल पहले…जब अमिताभ बच्चन ने दिखाई अपनी खलनायकी, मशहूर हो गई थी कहानी, क्या आपको पता है फिल्म का नाम

अमिताभ बच्चन ने शुरुआत में कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे और सबकी सब फ्लॉप साबित हुईं. लेकिन फिर किस्मत उनका ऐसा साथ दिया कि वह वह एक झटके में फर्श से अर्श पर पहुंच गए थे. साल 1973 में रिलीज हुई ‘जंजीर’ ने अमिताभ बच्चन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज भी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग का सिलसिल जारी है.

अमिताभ बच्चन ने बतौर हीरो ही अपना फिल्मी करियर बनाया है, लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बी सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खलनायकी भी दिखा चुके हैं. अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको बता देते हैं. 22 साल पहले एक मूवी में अमिताभ बच्चन विलेन बनकर छा गए थे. उस मूवी का नाम है ‘आंखें

आंखें फिल्म ने साल 2002 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसमें अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही अमिताभ बच्चन ने अपनी खलनायकी से लूटी थी. पर्दे पर उनका विलेन रोल देखकर ऑडियंस भी हैरान रह गई थी.

इस फिल्म की कहानी ईमानदार बैंक मैनेजर विजय सिंह राजपूत (अमिताभ बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है. मूवी में दिखाया गया है कि विजय को बैंक की नौकरी से निकाल दिया जाता है फिर वह बदला लेना फैसला करता है. विजय तीन अंधों के साथ मिलकर उसी बैंक को लूटने का प्लान बनाता है, जहां से उसी से निकाल दिया गया था ।

अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल ने ‘आंखें’ फिल्म में अंधे किरदारों की भूमिका निभाई थी. वहीं, सुष्मिता सेन ने नेहा श्रीवास्तव का रोल किया था, जो तीनों अंधों को बैंक लूटने की ट्रेनिंग देती है. फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया था और वो फिल्म के को-राइटर भी थे.

फिल्म में अमिताभ बच्चन की अदाकारी के खूब चर्चे हुए थे. पर्दे पर निगेटिव रोल करना बिग बी के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. आज भी ‘आंखें’ फिल्म की कहानी की खूब तारीफ होती है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ठीक-ठाक कमाई के साथ औसत साबित हुई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *