22 साल के करियर में की सिर्फ 1 हिंदी फिल्म, फ्लॉप होते ही उठा बॉलीवुड से भरोसा, फिर भी हैं सबसे महंगी एक्ट्रेस

कृति सेनन, कियारा आडवाणी, तापसी पन्नू, प्रियामणि समेत कई दक्षिण भारतीय फिल्मों से आकर बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बन गई हैं. हालांकि कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी जो बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और खुद को वापस रीजनल सिनेमा तक सीमित कर दिया.इस एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस हैं. उनका फिल्म करियर 2 दशक से ज्यादा का है. उन्होंने सााउथ फिल्म इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.

इतने सफल करियर के बावजूद, इस एक्ट्रेस ने सिर्फ एक हिंदी फिल्म की और फिर कभी बॉलीवुड में काम नहीं करने का फैसला किया. इसे एक्ट्रेस का नाम तृषा कृष्णन है. तृषा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में काम किया.तृषा, ‘खट्टा-मीठा’ में अक्षय कुमार के अपॉजिट दिखी थीं. इस कॉमेडी-ड्रामा को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. काफी प्रचार के बावजूद, फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई. इसके बाद तृषा ने बॉलीवुड में कभी न काम करने का फैसला किया.

तृषा कृष्णन से एक बार बॉलीवुड में काम न करने के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा था, “तब, मैं बॉम्बे में जगह बदलने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि इससे बहुत सी चीजें पीछे छूट जातीं और सब कुछ फिर से शुरू करना पड़ता और अपने करियर को फिर से शुरू करना पड़ता.”तृषा कृष्णन ने साल 1999 में आई तमिल रोमांटिक फिल्म में एक छोटा सपोर्टिंग रोल निभाया था. उनकी पहली लीड एक्ट्रेस वाली फिल्म साल 2002 में आई ‘मौनम पेसियाधे’ थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *